आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले ही दिन 10.50 से 11.25 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसका अंदाजा पहले ही लगाया जा चुका था। फिल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं।
करण जौहर की ये फिल्म सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली छठी बेस्ट हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले ‘पठान’, ‘आदिपुरुष’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘भोला’ ने बेहतरीन ओपनिंग की थी। इसके साथ ही ये फिल्म आलिया के करियर की सबसे अधिक ओपनिंग करने वाली 8वीं फिल्म बन गई है।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिल्वर स्क्रीन पर आ गई है। ये एक पारिवारिक फिल्म है, जो रॉकी रंधावा और रानी चटर्जी की लव स्टोरी पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और आमिर बशीर भी मुख्य किरदारों में हैं।
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, सृति झा, अरिजीत तनेजा, श्रद्धा आर्य, भारती सिंह, अर्जुन बिजलानी और हर्ष लिम्बाचिया सहित कई लोगों के कैमियो रोल हैं।
रिलीज से पहले ही फिल्म ने अपने टीजर से लोगों के मन में एक्साइटमेंट पैदा कर दी थी। खासकर अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल का गाना ‘तुम क्या मिले’ को सबने बहुत पसंद किया था। आलिया भट्ट का साड़ी लुक भी इन दिनों काफी चर्चा में है।
करण जौहर ने अब तक बतौर डायरेक्टर 9 फिल्में की हैं। ये उनकी 10वीं फिल्म है। फिल्म को कुल 178 करोड़ के बजट में बनाया गया है, कहा जा रहा है कि कुछ ही दिनों में मेकर्स पैसा वसूल कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ डायरेक्ट की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का बिजनेस किया था।