Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser Out: इस साल की बहुचर्चित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर रिलीज हो गया है। शाहरुख खान ने करण जौहर की तारीफ के पुल बांधते हुए ट्विटर पर फिल्म के टीजर को रिलीज किया है। आलिया और रणवीर कपूर की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टीजर में करण जौहर की फिल्मों वाला फुल रोमांस देखने को मिलने वाला है। क्योंकि टीजर में इसकी झलक देखने को मिल गई है। रणवीर और आलिया के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे दिग्गत कलाकार भी हैं।

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को साल 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ के बाद दोबारा एक साथ नजर आए हैं। करण ने न केवल इस फिल्म में आलिया और रणवीर को बड़े पर्दे पर वापस लाए हैं, बल्कि वह कई सालों के बाद धर्मेंद्र और जया बच्चन को भी एक साथ लाए हैं।

शाहरुख खान ने की तारीफ

शाहरुख खान ने टीजर लॉन्च करते हुए लिखा,”गजब करण, फिल्ममेकर के तौर पर 25 साल पूरे हो गए। तुम बहुत आगे आ चुके हो। तुम्हारे पिता और मेरे दोस्त टॉम अंकल तुम्हें स्वर्ग से देख रहे होंगे और बहुत खुश और प्राउड होंगे।”

तुम्हें हमेशा कहता हूं कि और फिल्में बनाओ क्योंकि हमे हमारे जीवन में प्यार का जादू चाहिए। वो सिर्फ तुम कर सकते हो। #RockyAurRanikiiPremKahaani का टीजर बहुत खूबसूरत लग रहा है। तुम्हें ढेर सारा प्यार और तुम्हारे कास्ट और क्रू को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

फिल्म का टीजर है दमदार
फिल्म का टीजर एन मिनट 19 सेकेंड का है, जिसमें बॉलीवुड की लव स्टोरीज की झलकियां देखने को मिली। कहीं आलिया को शिफॉन साड़ी पहने बर्फ में रोमांस करते दिखाया, तो कहीं दुल्हन के जोड़े में। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जिसमें आलिया-ऱणबीर का रोमांस भी देखने को मिलेगा।