Rocky Aur Rani Ki Prem kahani movie Social Media Reactions: फिल्ममेकर करण जौहर ने 7 साल बाद फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ से डायरेक्शन में वापसी की है। उन्होंने कमबैक करते ही कमाल कर दिया है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म से करण ने धमाकेदार वापसी की है। उनकी ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसे 28 जुलाई, 2023 यानी कि आज रिलीज किया गया और इसके बाद ही इसे फर्स्ट डे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। मूवी में रणवीर और आलिया की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसे लेकर लोग क्रेजी हो गए हैं। वो ट्विटर पर शानदार रिएक्शन्स दे रहे हैं।

फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह ‘रॉकी’ और आलिया भट्ट ‘रानी’ की भूमिका में हैं। दोनों इस मूवी के जरिए दूसरी बार पर्दे पर रोमांस कर रहे हैं। इससे पहले इस जोड़ी को फिल्म ‘गली बॉय’ में देखा गया था। इसमें दोनों एक्टर्स की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। वहीं, अब दूसरी फिल्म में तो इन पर अथाह प्रेम लुटाया जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं।

फिल्म को लेकर अगर लोगों के सोशल मीडिया रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इस साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर है।’ दूसरे ने लिखा, ‘मॉडर्न कॉन्सेप्ट के साथ पुराने बॉलीवुड ने वापसी की है।’ तीसरे ने लिखा, ‘करण जौहर की वापसी, जो बेस्ट करते हैं। उनकी फिल्म फुल एंटरटेनर है।’ चौथे ने लिखा, ‘रणवीर-आलिया ने बवाल मचा दिया है।’ इसी तरह से लोग फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। वो तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोग आलिया और रणवीर की एक्टिंग-केमिस्ट्री को देखकर क्रेजी हो गए हैं।

7 साल बाद भी दिखी वही चमक

करण जौहर की फिल्मों में अक्सर भव्य सेट, डिजाइनर कॉस्ट्यूम, बेहतरीन डांसर्स देखने के लिए मिलते रहे हैं। अगर उनकी पुरानी फिल्मों को जैसे- ‘कभी खुशी कभी गम’ देखा जाए तो उनमें भी काफी भव्य सेट का निर्माण किया गया है। फिल्म की शूटिंग विदेश तक में की गई है। लेकिन इस बार कोई खास भव्य सेट नहीं बनाया गया मगर आज के सिनेमा के हिसाब से पुराने बॉलीवुड को उनकी फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया है। 7 साल बाद भी मेकर की वही चमक देखने के लिए मिली है। इसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ये करण जौहर टाइप फिल्म है।

फैमिली ड्रामा है ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’

करण जौहर द्वारा निर्देशित और रणवीर-आलिया स्टारर फिल्म’रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ एक फैमिली ड्रामा मूवी है। इस मूवी के साथ आप परिवार के साथ वीकेंड को एंटरटेनिंग बना सकते हैं। अगर इसकी पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो ट्रेड एनालिस्ट फिल्म को मिल रहे रिस्पांस को देखते हुए अंदाजा लगा रहे हैं कि ये पहले दिन 35-40 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। खैर, ये तो अब ताजा आंकड़े सामने आने के बाद भी पता चल पाएगा कि फिल्म ने कितनी ओपनिंग की है। तब तक आप एंटरनेटमेंट का मजा लीजिए।