रोडीज़ का 20वां सीजन चल रहा है और शो में लगातार कंटेस्टेंट्स को टास्क दिए जा रहे हैं मगर इस बीच प्रिंस नरुला और एल्विश यादव के बीच की लड़ाई सुर्खियां बटोरने लगी। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें गैंग लीडर्स प्रिंस नरुला और एल्विश यादव के बीच बहस देखने को मिल रही है।

प्रोमो में दिखी प्रिंस नरुला और एल्विश यादव की जोरदार बहस

रोडीज़ XX के प्रोमो में हम देख सकते हैं कि एल्विश और प्रिंस के बीच तू-तू मैं-मैं बढ़ती हुई दिखती है। प्रोमो में दोनों के बीच एक टास्क के दौरान बहस होती है। एल्विश यादव, प्रिंस नरुला से कहते हैं, ”संभाल लो अपना टाइम भाई।” प्रिंस कहते हैं , ”संभाला हुआ है।” एल्विश कहते हैं- हमारा तो चल रहा है। जवाब में प्रिंस कहते हैं, ”हमारा भी चल रहा है 10 सालों से।” प्रिंस को जवाब देते हुए एल्विश कहते हैं, ”कुछ नहीं चल रहा है, तेरे जैसे सांपों पर केस लग रखे हैं।” प्रिंस कहते हैं, ‘तेरे पे केस लग रखे हैं मेरे पे नहीं।’

शरीर में भर गया पानी, लंग्स हो गए डैमेज, आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी की मौत की दर्दनाक कहानी

इसके बाद एल्विश प्रिंस को रैपटा मारने की धमकी देते हैं जवाब में प्रिंस भी एल्विश को थप्पड़ मारने की धमकी देते हैं।

यहां देखें वीडियो

एल्विश यादव के विवाद

एल्विश यादव को अक्सर उनके विवादों के लिए जाना जाता है। पिछले साल उन्हें सांप के जहर मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, हाल ही में एल्विश ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स चुम दारंग और करणवीर मेहरा के खिलाफ नस्लीय और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे उन्हें और भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब, यह पहला मौका है जब एल्विश रोडीज़ में गैंग लीडर के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

CineGram: एक बेहतरीन मगर बदनसीब एक्टर, शानदार अभिनय से जीता दिल मगर दिल की बीमारी ने ही ले ली जान, इस वजह से नहीं की थी शादी

प्रिंस नरुला का रिएक्शन

प्रिंस नरुला रोडीज़ के एक अनुभवी गैंग लीडर हैं, हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में फैंस से प्रिंस को सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, “प्रिंस का जवाब जबरदस्त था।” वहीं कुछ यूजर्स ने एल्विश का पक्ष लेते हुए लिखा, “प्रिंस को पर्सनल अटैक करने की आदत है।”

‘लगता है आपके दिमाग में कुछ गंदगी है…’, रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पासपोर्ट भी होगा जमा

रोडीज़ के इस सीजन में क्या खास है?

रोडीज़ XX में इस बार न केवल पुराने गैंग लीडर्स जैसे प्रिंस नरुला, नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती शामिल हैं, बल्कि एल्विश यादव भी गैंग लीडर के तौर पर शामिल हुए हैं। रणविजय सिंहा तीन साल बाद इस सीजन के होस्ट के रूप में लौटे हैं।