Imlie Actress Accident: मशहूर टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में शिवानी राणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेतल यादव (Hetal Yadav) के साथ भीषण हादसा हो गया। शूटिंग से लौटते वक्त एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि एक्ट्रेस की जान बाल-बाल बची। एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें इस एक्सीडेंट से गहरा सदमा लगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा 4 दिसंबर की रात को हुआ। वह करीब 8:45 बजे शूट खत्म करके फिल्म सिटी से घर जाने के लिए निकली थीं। रास्ते में जेवीएलआर हाईवे पर अचानक से एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्ट्रेस की गाड़ी फ्लाईओवर के किनारे जा पहुंची और फ्लाईओवर से नीचे गिरते-गिरते बची। एक्ट्रेस ने गाड़ी को संभाला और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें गहरा सदमा लगा है। हालांकि वो अलगे दिन ही सीरियल के सेट पर पहुंची थी। हेतल का कहना है कि इस एक्सीडेंट से उन्हें कोई चोट नहीं आई है। इसलिए उन्हें शूट से ब्रेक नहीं लिया और वो सेट पर पहुंची।

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके सीरियल का जरूरी सीक्वेंस शूट होना था और वो नहीं चाहती थीं कि उनके कारण शूटिंग रुके, इसलिए वो सुबह जल्दी शूट पर चली गईं।

बता दें कि हेतल यादव 25 सालों से टीवी जगत में काम कर रही हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। हेतल टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें टीवी TMKOC में ज्वाला का किरदार निभाया था।

हेतल इस वक्त इमली में शिवानी का रोल करके काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने बतौर डांसर की थी और बाद में वह एक्टिंग लाइन में आ गईं।