Riya Sen: रिया सेन ने साल 2017 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी रचाई। 16 अगस्त को ये कपल बड़े ही गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध गया था। पुणे में अपने परिवारवाले और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बंगाली रीति रिवाजों से दोनों ने शादी की। रिया ने बताया- ‘हमारी शादी बेहद खूबसूरत चल रही है। मेरे पति बहुत इंटेलिजेंट और ब्रॉडमांइंडेड हैं। वह मुझे हमेेशा होंसला देते हैंं। करियर में जितने भी डिसीजन होते हैं उनमें वह मेरी बहुत मदद करते हैं। ऐसे ही पुश मेरे पिता मेरी मां को देते थे। मेरेे पति मेरे पिता (नेेचर) जैसे ही हैं।’

रिया ने दो से तीन होने को लेकर कहा कि वह मदरहुड जीना चाहती हैं। रिया कहती हैं -मैं विश करती हूं कि मैं मां बनूं लेकिन मुझे लेबर पेन से बहुत डर लगता है। हम अपनी जिंदगी को अभी बहुत अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं। हम दोनों ही चाहते हैं कि हमारी जिंदगी में नन्हा मेहमान आए। तो हां वह होगा लेकिन अभी नहीं।’

बता दें, रिया और शिवम की मुलाकात 12 फरवरी को हैरी बार जुहू में हुई थी। रिया ने खुद बताया- ‘हमारी मुलाकात 12 फरवरी को जुहू के हैरी बार में हुई थी। हम दोनों आधी रात तक साथ रहे थे।’यंग कपल्स के लिए रिया ने कहा कि शादी का मतलब गारंटी नहीं होता है। यह कोई परफेक्ट सेटिंग नहीं होती है। यह दो लोगों के बीच की सच्चाई और ट्रस्ट होता है। यही जिंदगी में काम आता है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)