बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने आगामी वयस्क़ कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ के निर्माताओं की आलोचना करते हुए कहा है कि उन लोगों ने इसके प्रोमोशन में उनका इस्तेमाल कर करार का उल्लंघन किया है जबकि फिल्म में उनके सिर्फ दो दृश्य हैं।
रितेश ने अपनी निराशा को जताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और कहा, मैं मस्तीजादे के सिर्फ दो दश्यों और एक गाने में शामिल हूं, और नहीं। मैं एक बार फिर निर्माताओं से अनुरोध कर रहा हूं कपया हमारे करार का सम्मान कीजिए।
I am part of 2 scenes and a song in MastiZaade -nothing more. I am requesting the makers again- Please honour our agreement. #Disappointed
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 4, 2016
Disappointed with MastiZaade :Its shocking to see them blatantly use me in their promotions-Absolute breach of my contract-agreement &trust
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 4, 2016
मिलाप जावेरी निर्देशित इस फिल्म में सनी लियोन की दोहरी भूमिका है और उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में रितेश की संक्षिप्त भूमिका है। फिल्म के ट्रेलर में रितेश को प्रमुखता से दिखाया गया है। यह फिल्म 29 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है और प्रीतिश नंदी इसके सहनिर्माता हैं।