अपनी मां वैशाली देशमुख के जन्मदिन के मौके पर रितेश ने अपने दूसरे बेटे राहिल से लोगों को रूबरू करवाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने बेटे की फोटो शेयर की। ट्विटर पर उन्होंने राहिल की पहली फोटो शेयर की है। रितेश ने लिखा- आज बहुत खास दिन है क्योंकि आज मेरी आई का जन्मदिन है और इस खास दिन मैं आप लोगों के साथ कुछ शेयर करना चाहता हूं। राहिल हैप्पी बर्थडे आई। इस फोटो में रितेश अपने बेटे को थामे हुए नजर आ रहे हैं। जिसने की नीले रंग का जमसूट पहना हुआ है। रितेश और उनकी पत्नी जिनेलिया की प्रेमकहानी की शुरुआत 2003 में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने 2012 में शादी की। दोनों के पहले बेटे रियान का जन्म 2014 में हुआ था। इसी साल जून में दोनों के दूसरे बेटे का जन्म हुआ है। जिनेलिया ने भी ट्विटर पर लिखा- जन्मदिन मुबारक हो आई। कुछ दिन बेहद स्पेशल होते हैं। इस मौके पर हम राहिल रितेश देशमुख को प्रस्तुत कर रहे हैं।
पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर रितेश देशमुख और साजिद खान ने कहा-“देश पहले है”
It's a special day coz its my Aai's Birthday & on this special day I would like to share something special. #RAHYL #HappyBirthdayAai pic.twitter.com/UBLibYuTgo
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 10, 2016
एक इंटरव्यू में जिनेलिया ने कहा कि मैं इस समय अपने दोनों बेटों के साथ समय बिता रही हूं। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें ग्रामीण और शहरी दोनों तरह की परवरिश दे रही हूं। आपको बता दें कि जब रितेश से उनके पहले प्यार के बारे में पूछा जाता है तो वह बताते हैं कि उनका पहला प्यार जेनेलिया डिसूजा नहीं बल्कि फोटोग्राफी है।
Read Also: क्या आप जानते थे रितेश देशमुख और सलमान खान का यह सीक्रेट?
रितेश ने बताया कि जेनेलिया ने खुद उन्हें एक कैमरा गिफ्ट किया था और उनके शौक को आगे ले जाने को कहा था। इसके बाद जेनेलिया की बात मानते हुए उन्होंने एक निजी ट्यूटर हायर किया जो उन्हें कैमरा की तकनीकी बातें सिखा सके। रितेश अपने फोटोग्राफी के शौक को लेकर इतना गंभीर थे कि जब वह शूटिंग के दिनों में व्यस्त हुआ करते थे तो उनका ट्यूटर शूटिंग के सेट पर पहुंच कर उन्हें फोटोग्राफी सिखाता था। रितेश ने बताया कि वह कुछ वक्त पहले दुबई भी गए थे जहां उन्होंने फोटोग्राफी की एक वर्कशॉप भी ली थी।
Read Also: खुला राज! जेनेलिया डिसूजा नहीं कोई और है रितेश देशमुख का पहला प्यार

