डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर इस समय कॉफी विद करण का सातवां सीजन होस्ट कर रहे हैं। यह शो लोगों के बीच आजकल काफी पॉपुलर है, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। हाल ही में करण जौहर अभिनेता रितेश देशमुख, वरुण शर्मा और कुशा कपिला द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘केस तो बनता है’ में पहुंचे थे।
अक्सर चर्चाओं में बने रहने वाले इस शो में जिनकी खूब टांग खिंचाई की गई। ऐसे ही बातों बातों में करण ने कहा दिया कि कभी कभी वो एक्टर में टैलेंट ढूंढते हैं लेकिन मिलता नहीं है।
रितेश देशमुख ने नेपोटिज्म पर खींची करण जौहर की टांग
अमेजन डॉट इन के इस पॉपुलर कोर्ट रूम ड्रामा रियलिटी शो में एक पक्ष के वकील रितेश होते हैं, तो दूसरे पक्ष के वकील वरुण, वहीं कुशा जज की कुर्सी पर बैठी नजर आती हैं। शो में कोर्ट रूम में रितेश ने करण जौहर को कटघरे में खड़ा करके कहा कि मुझे बताएं कि आप जब किसी एक्टर को कास्ट करते हैं तो क्या आप केवल उनके गुड लुक्स ही देखते हैं?
इसके जवाब में करण जौहर कहते हैं कि मैं एंटरटेनमेंट भी देखता हूं और कभी-कभार टैलेंट भी देखता हूं मगर वो कभी मिलता नहीं है। बता दें कि करण जौहर अक्सर ही बॉलीवुड और नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर खबरों में रहते हैं। करण को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि स्टार किड्स को ही मौका देते हैं और उन्हें प्रमोट करते हैं।
करण जौहर की प्रोफेशनल लाइफ
बात अगर करण जौहर की प्रोफेशनल लाइफ की करें तो हाल में उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी कर ली है जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसी के साथ करण डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा के 10वें सीजन में जज के तौर पर भी नजर आएं।