Happy Birthday Riteish Deshmukh: चाहे किसी का कितना भी मजबूत बैकग्राउंड क्यों ना हो, अगर वो अपनी एक्टिंग से पर्दे पर दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया तो फिल्मों में उसके लिए करियर बनाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। इसी में से एक बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) रहे हैं। वो भले ही पूर्व सीएम के बेटे हैं। मगर इंडस्ट्री में धाक अपने अभिनय के दम पर जमाई है। उन्होंने कॉमेडी से लेकर एक्शन और रोमांटिक सीन करके अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने भी अपनी लाइफ ऐसे फेज देखे हैं जब उनकी मूवीज भी फ्लॉप रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ही फ्लॉप रही थी। मगर जीवन भर के लिए यादगार साबित हुई। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में…
दरअसल, रितेश देशमुख आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 दिसंबर 1978 को हुआ था। उन्होंने साल 2000 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से करियर की शुरुआत की थी। शुरुआत में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लोग सीएम का बेटा कहकर ट्रोल करते थे। यहां तक कि लोगों ने उनके करियर पर भरोसा तक नहीं किया था कि वो इंडस्ट्री में लंबा टिकेंगे। लेकिन, रितेश ने लगातार मेहनत की और उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। आज वो फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं ना कि सीएम का बेटा के।
पहली ही फिल्म रही फ्लॉप, मगर रही खास
रितेश देशमुख ने भले ही ‘तुझे मेरी कसम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, मगर मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म भले ही फ्लॉप रही मगर ये उनकी पूरी लाइफ के लिए यादगार बन गई। इससे ना केवल रितेश ने बल्कि जेनेलिया डिसूजा ने भी डेब्यू किया था। यहीं पर उनकी पहली मुलाकात हुई थी और फिर दोस्ती हुई और दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद दोनों को प्यार का एहसास हुआ था। कपल ने एक-दूसरे को करीब 10 तक डेट किया था। इसके बाद 2012 में शादी करने का फैसला किया था। इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं। रितेश और जेनेलिया इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से एक हैं।
बहरहाल, अगर रितेश देशमुख की फिल्मों की बात की जाए तो वो अब तक सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसमें ‘मस्ती’, ‘बर्दाश्त’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘कैश’, ‘हे बेबी’, ‘धमाल’, ‘मालामाल वीकली’, ‘हाउसफुल’, ‘डबल धमाल’, ‘हाउसफुल 2’, ‘हमशक्ल्स’, ‘एक विलेन’, ‘हाउसफुल 3’, ‘बैंजो’, ‘बैंक चोर’, ‘टोटल धमाल’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान ना केवल रोमांटिक और कॉमेडी हीरो वाली बनाई है बल्कि उन्होंने विलेन बनकर भी खूब नाम कमाया है। फिल्म में उन्हें नेगेटिव भूमिका में काफी पसंद किया गया है।