Rising Star Season 3 Finale Winne: तीने महीने के धमाकेदार सफर के बाद शनिवार (8 जून, 2019) को कलर्स चैनल के शो राइजिंग स्टार 3 को अपना फाइनल राइजिंग स्टार मिल चुका है। इस बार का खिताब 12 साल के आफताब सिंह ने अपने नाम कर लिया। वहीं दिवाकर शर्मा शो के फर्स्ट रन रअप रहे। विनर आफताब को 10 लाख रुपए की प्राइज मनी और दिवाकर को 5 लाख रुपए की प्राइज मनी दी गई। पंजाब के फरीदकोट में रहने वाले आफताब चारों फाइनलिस्ट में सबसे कम उम्र के हैं। उन्होंने अपने पिता महेश सिंह से ही संगीत सीखा है। बता दें कि आफताब इससे पहले सा रे गा मा पा लिटल चेंप्स 2017 में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं, जहां वे टॉप 7 में पहुंचे थे।
शो के फिनाले की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई थी। शो के शुरुआत में प्रतिभागी दिवाकर शर्मा ने धमाकेदार परफॉरमेंस दिया। उन्हें शुरूआत में ही 91 प्रतिशत वोट मिले। इस तरफ दिवाकर शर्मा सबसे पहले गोल्डेन कुर्सी पर बैठे। इसके बाद उनके दोस्त संतीश शर्मा ने परफॉरमेंस दिया। सतीश शर्मा को 90 फीसदी वोट मिले। उन्होंने भी अपने दोस्त के साथ गोल्डेन चेयर शेयर किया। इसके बाद अभिषेक सराफ ने अपना परफॉरमेंस दिया लेकिन वो दिवाकर और संजय को मिले वोट तक नहीं पहुंच सके और वो पीछे रह गए।
राइजिंग स्टार 3 के मंच पर मशहूर सिंगर उदित नारायण और शंकर महादेवन ने सुरों की महफिल सजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोनों ने एक-दूसरे गाने को गाया, जिसका वहां मौजूद लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। इसके बाद राइजिंग स्टार 3 के मंच पर मशहूर सिंगर उदित नारायण और शंकर महादेवन ने सुरों की महफिल सजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोनों ने एक-दूसरे के गाने को गाया, जिसका वहां मौजूद लोगों ने खूब लुत्फ उठाया।
बता दें कि गायिकी में अपने करियर को बनाने के लिए अभिषेक ने अपनी इंजीनियर की परीक्षा तक छोड़ दी है। अभिषेक ने एक शो के एक प्रोमो वीडियो में बताया था कि ”आज मैंने इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के एग्जाम को छोड़ दिया है। ताकि मैं राइजिंग स्टार के मंच पर परफॉर्म कर सकूं। मुझे अपने ऊपर पूरा विश्वास है।” वहीं इस बारे में उनके पापा ने कहा था कि यदि अभिषेक बाहर निकलने के बाद भी स्ट्रगल करता है तो वह अपनी इंजीनियरिंग को फिर से कर सकता है।”
Highlights
कलर्स चैनल के शो राइजिंग स्टार 3 को अपना फाइनल राइजिंग स्टार मिल चुका है। इस बार का खिताब 12 साल के आफताब सिंह ने अपने नाम कर लिया। वहीं दिवाकर शर्मा शो के फर्स्ट रन रअप रहे। विनर आफताब को 10 लाख रुपए की प्राइज मनी और दिवाकर को 5 लाख रुपए की प्राइज मनी दी गई।
पिछली परफॉर्मेंस में एक नंबर से आगे रहे दिवाकर शर्मा ने इस शो में अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया। इस परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने ताल फिल्म का रमता जोगी सॉन्ग चुना। इस गाने के उन्हें 82 वोट मिले।
सतीश ने 'झूम बराबर झूम' गाने से समा बांधा। हालांकि इनका मीटर 76 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया। इसके बाद जज्स के वोट मिलाकर संजय को कुल 85 फीसदी वोट मिले।
आफताब सिंह का परफॉरमेंस लोगों को काफी पसंद आया। उन्हें 90 फीसदी वोट मिले।
नीति मोहन और उदित नारायाण ने मंच पर एक साथ गाना गया। दोनों ने एक-दूसरे के गाए हुए गानों को गाया। दर्शकों ने इस परफॉरमेंस का भरपूर लुत्फ उठाया।
राइजिंग स्टार 3 के मंच पर मशहूर सिंगर उदित नारायण और शंकर महादेवन ने सुरों की महफिल सजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोनों ने एक-दूसरे गाने को गाया, जिसका वहां मौजूद लोगों ने खूब लुत्फ उठाया।
दिवाकर शर्मा के दोस्त संजय सतीश ने दूसरे नंबर पर परफॉर्म किया। संजय ने देशभक्ति गीत 'वन्दे मातरम' गाकर वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। उन्हेें 90 प्रतिशत वोट मिले।
शो में सबसे पहले दिवाकर शर्मा स्टेज पर आए और उन्होंने अपना परफॉरमेंस दिया। दिवाकर को इस परफॉरमेंस पर 91 प्रतिशत वोट मिले।
शो में मशहूर गायक आदित्य नारायण की एंट्री हुई है। आदित्य नारायण ने बेहतरीन गाना गाकर शो में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
शो के शुरुआत में मशहूर गायक शंकर महादेवन और दलजीत दोसांज ने भी अपनी आवाज से समां बांधा
सिंगिग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 शो की शुरुआत हो चुकी है। धमाकेदार सॉन्ग के साथ शो की शुरुआत हुई है।
चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 को आज उसका विजेता मिल जाएगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज के शो में अभिनेता शाहिद कपूर और गायक उदित नारायण स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। शाहिद कपूर इस शो में अपनी नई फिल्म 'कबीर सिंह' को प्रोमोट करते हुए भी नजर आएंगे।
आज दिवाकर शर्मा, संजय सतीश, अभिषेक सराफ और आफताब सिंह के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। इन चारों प्रतिभागियों में से कोई एक आज विजेता घोषित किया जाएगा।