दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित रीगल सिनेमा आज हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। इसके बाद अब इस हॉल में अब कभी कोई फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। 1932 में शुरू हुआ इस हॉल से शोमैन राजकपूर को विशेष लगाव था। रीगल को ‘नई दिल्ली का प्रीमियर थिएटर’ कहा जाता था। राज कपूर ने अपनी कई फिल्मों का प्रीमियर इस हॉल में कराया था। उनकी कई फिल्मों ने इसी हॉल में सिल्वर जुबली और गोल्डन जुबली पूरी की। राज कपूर के पिता पृथ्वी राज कपूर ने भी इस हॉल में अपने कई मशहूर नाटकों का मंचन किया था। आज जब रीगल हमेशा हमेशा के लिए बंद हो रहा है तो राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। ऋषि कपूर ने रीगल से जुड़े दो ट्विट किए।
अपने पहले ट्वीट में रीगल की पिक्चर शेयर करते हुए ऋषि ने लिखा कि दिल्ली का एडियस रीगल थिएटर बंद हो रहा है। एक ऐसी जगह, जहां कपूर परिवार के सभी नाटक एवं सिनेमा प्रदर्शित किए गए। ‘बॉबी’ का प्रीमियर भी यहीं हुआ था…धन्यवाद। बॉबी ऋषि कपूर की बतौर हीरो पहली फिल्म थी। इस सिनेमा हॉल से जुड़े कर्मचारियों और प्रशंसकों की मांग पर थिएटर में आखिरी दिन राज कपूर की मेरा नाम जोकर और संगम दिखाई जाएगी। इस तरह रीगल राज कपूर की फिल्मों से ही विदा लेगा। अपने दूसरे ट्वीट में ऋषि कपूर ने थिएटर के बंद होने की खबर की कटिंग शेयर की। इस हॉल में आखिरी फिल्म अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी दिखाई गई।
Demolish.Adios Regal Theatre,Delhi.A place where all the Kapoor's theatre and cinema work was seen.Had"Bobby"premiered there too! Thank you! pic.twitter.com/cpMhE5kLhS
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 30, 2017
हाल ही में सीपी में दो बिल्डिंग गिर जाने और नगर पालिका से पुरानी इमारत होने के कारण मिले नोटिस के बाद हॉल के मैनेजमेंट को सेनमा हॉल बंद करने का फैसला लेना पड़ा। हॉल के मालिक वीके महाजन के हस्ताक्षर वाला एक नोटिस सिनेमा के बाहर लटका हुआ है। इसमें लिखा है, “प्रबंधन ने फैसला लिया है कि 31 मार्च 2017 से परिसर से बिजनेस बंद कर दिया जाएगा।”
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 30, 2017