डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मिमिक्री करने के कारण गिरफ्तार किए गए कॉमेडियन किकू शारदा का वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह राम रहीम का किरदार अदा करेंगे और देखते हैं कि कौन उन्हें गिरफ्तार करता है। कपूर ने किकू के समर्थन में राम रहीम की फोटो ट्वीट करके कहा, ‘‘मैं एक फिल्म में इस रॉकस्टार (डेरा प्रमुख) का किरदार अदा करूंगा। देखता हूं कौन मुझे सलाखों के पीछे डालता है? आगे बढ़ो कीकू शारदा।’’

बता दें कि फराह खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और वीर दास समेत कई फिल्मी हस्तियों ने कीकू की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भारत को किसी ‘‘तानाशाह लोकतंत्र’’ जैसा बनाती है और इस तरह की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस को ‘‘शर्म’’ करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि किकू जैसे हास्य कलाकार को गिरफ्तार किए जाने के बजाय उन्हें पुरस्कार दिया जाना चाहिए। अभिषेक सिंघवी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कीकू शारदा की गिरफ्तारी न्याय प्रणाली पर एक तमाचा है जहां कातिल लोग तो बिल्कुल सलामत हैं लेकिन मिमिक्री कर रहे लोगों को जेल में डाल दिया जाएगा। ऐसा लगता है हम किसी तानाशाह लोकतंत्र में हैं।’’ बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की मिमिक्री करने को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत पर बुधवार को हरियाणा पुलिस ने कीकू शारदा को गिरफ्तार किया था।

READ ALSO: 

Comedy Nights With Kapil के एक्‍टर किकू शारदा जेल से रिहा, डेरा प्रमुख ने भी किया माफ 

COMEDY NIGHTS WITH KAPIL के एक्‍टर किकू की थाने में आवभगत, पुलिसवालों ने पिलाई चाय