संजय दत्त की बायोपिक संजू ने कल बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग को जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं। रणबीर के अलावा विकी कौशल और मनीषा कोईराला ने भी फिल्म में सधी हुई एक्टिंग की है और कई ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन रेस 3 से ज़्यादा रहा है। ऐसे में संजू के प्रचार में जुटी पूरी टीम इस समय राहत की सांस ले रही होगी। फिल्म के प्रमोशंस के समय रणबीर के पिता ऋषि कपूर के भी कई रंग देखने को मिले। कभी वे रणबीर को टीज़र में देखकर उसकी तारीफ करते नहीं थके तो कभी अपने अलग स्तर के सेंस ऑफ ह्यूमर का प्रदर्शन करते दिखे।
फिल्म संजू के रिलीज़ होने के कुछ घंटों बाद ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अजय देवगन, सलमान खान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार हाथ में पोस्टर लिए खड़े हैं। इस पोस्टर से साफ जाहिर है कि ये सभी सितारे संजय दत्त के समर्थन में खड़े हैं जिसमें लिखा है कि संजू वी आर विद यू। ये फोटो तब की है जब संजय दत्त को 1993 बम ब्लास्ट्स केस के सिलसिले में जेल हुई थी। ऋषि कपूर ने अपना डार्क ह्यूमर पेश करते हुए ये तस्वीर शेयर की और कहा थैंक यू, ये लोग इस फिल्म को कब से प्रमोट कर रहे हैं।
Thank you! These people been promoting the film ever since! pic.twitter.com/Ot2iDM9Hk7
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 29, 2018
गौरतलब है कि संजू को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और माना जा रहा है कि फिल्म अपने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। संजू को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। रणबीर कपूर की ‘संजू’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्म के तौर पर देखी जा रही थी। चूंकि फिल्म विवादास्पद एक्टर संजय दत्त के जीवन पर है, ऐसे में इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के टीज़र और ट्रेलर के बाद इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई थी। फिल्म के बॉक्सऑफिस पर प्रदर्शन की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है। फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। ज़्यादातर फिल्म समीक्षकों ने इसे सधी हुई फिल्म बताया है तो वहीं दर्शकों ने शानदार और पैसा वसूल करार दिया है।