सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर की रविवार को ट्विटर पर खिंचाई हुई। एक्ट्रेस ट्विकंल खन्ना ने रविवार को जन्मदिन पर उनके साथ शरारत की। जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक्टर ऋषि कपूर को बधाइयां मिल रही थीं। इसी दौरान डिंपल कपाड़िया की बेटी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने उनको बर्थ-डे विश करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- हैप्पी बर्थ-डे @chintskap अंकल! आपकी उम्र लंबी हो, आप समझदार हों और नीतू आंटी को परेशान करना बंद कर दें।

इस ट्वीट के जवाब में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने रि-ट्वीट करते हुए ट्विंकल को ‘थैंक यू’ कहा और लिखा- नीतू को तो मैं बाद में देख लूंगा पहले तुम मुझे सताना बंद करो!

गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना और ऋषि कपूर का एक-दूसरे के साथ खिंचाई करना पहले भी सामने आ चुका है। ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर उनके चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) ने ट्वीट किया था- हैप्पी बर्थ-डे डियर वन! तुम उस समय अपनी मम्मी के पेट में थी, जब मैं 1973 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘बॉबी’ के एक गाने ‘अक्‍सर कोई लड़का…’ के जरिये तुम्‍हारी मम्‍मी को रिझाने की कोशिश कर रहा था।’Lol

ऋषि कपूर को इस ट्वीट के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी। हालांकि बाद में ट्विंकल ने ट्वीट कर कहा था, ‘सब इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं। ऋषि अंकल का ट्वीट बहुत स्वीट था।’