पिछले कुछ सालों में देश में भीड़ द्वारा हत्या उर्फ मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं और समय-समय पर कई सेलेब्स भी इस विवादित मुद्दे पर अपनी राय देते रहे हैं। फिल्म मुल्क के साथ ही एक संवेदनशील मुद्दे की तरफ ध्यान ले जाने वाले ऋषि कपूर ने अब इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘देश में इन दिनों ऐसी घटनाओं का होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और लोगों को मार डालने वाली ये भीड़ दंगाई है। 10 लोग एक आदमी को मार रहे हैं, ये दरअसल, दंगा और बदमाशी है।’
ऋषि ने कहा कि ‘हम इस फिल्म से कोई उपदेश या प्रवचन नहीं दे रहे हैं। हम सब मेनस्ट्रीम एक्टर्स हैं और हमने क्रिएटिव लिबर्टी ली है। ये फिल्म कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं है और इस फिल्म में हमने मनोरंजन के साथ ही वो सब कुछ परोसने की कोशिश की है जो हमें लगा कि प्रभावशाली होगा और प्रासंगिक भी।’ उन्होंने लेफ्ट और राइट विंग की राजनीति पर कहा कि हमें हमारे परिवार ने सेक्युलरिज़्म सिखाया है। जो गलत है, वो गलत है, इसमें राइट विंग, लेफ्ट विंग ये वाली कोई बात नहीं है।’
वही फिल्म की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा, ‘हमें पांचवीं क्लास से पढ़ाया जाता है कि भारत एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, इसके बाद जब हम असल दुनिया में दाखिल होते हैं तो दूसरी ही चीजें देखने को मिलती हैं। ऐसे में समझ ही नहीं जाता है जो पढ़ा वो सही था या जो कुछ सामने चल रहा है, वो सही हो रहा है’
गौरतलब है कि अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म मुल्क 3 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। ऋषि कपूर इस फिल्म में एक मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं वहीं तापसी पन्नू फिल्म में एक वकील की भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म की स्टारकास्ट काफी प्रभावशाली है और फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, मनोज पाहवा, आशुतोष राणा, रजत कपूर, नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर जैसे मंझे हुए कलाकार नज़र आएंगे।