ऋषि कपूर की तबीयत ठीक नहीं चल रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खराब सेहत के बारे में जानकारी दी है। ऋषि कपूर ने ट्वीट कर बताया है कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं और इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं। ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं सारे काम से कुछ दिन की छुट्टी ले रहा हूं और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे चाहने वाले ज्यादा चिंतित नहीं होंगे। 45 साल से ज्यादा हो गए मुझे फिल्मों में। आपके प्यार और गुड विशेज के साथ, मैं जल्द ही वापस लौटूंगा।’

ऋषि कपूर, अपनी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ अमेरिका रवाना हो चुके हैं। हालांकि ट्वीट में उन्होंने अपनी बीमारी का जिक्र नहीं किया है। गौरतलब है कि ऋषि के बेटे और सुपरस्टार रणबीर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड आलिया ने उनके लिए केक भी बनाया था। इसके अलावा रणबीर की मां और गुज़रे दौर की एक्ट्रेस नीतू कपूर ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे आलिया और आलिया की मां के साथ नज़र आ रही थी।

वहीं ऋषि कपूर हाल ही में फिल्म मुल्क में नज़र आए थे। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और फिल्म को मौजूदा दौर की एक महत्वपूर्ण फिल्म बताया गया था। इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा तापसी पन्नू, रजत कपूर, मनोज पाहवा, प्रतीक बब्बर और आशुतोष राणा जैसे सितारे नज़र आए थे। गौरतलब है कि ऋषि कपूर मुल्क के बाद एक जाट शख़्स का किरदार निभाते नज़र आएंगे।