सोशल मीडिया आज इस कदर लोगों की ज़िंदगी में घर कर चुका है कि बच्चों के साथ ही साथ घर के बड़े-बूढ़े भी इसमें दिलचस्पी लेने लगे हैं। कई युवाओं के लिए अब भी सोशल मीडिया के कॉन्सेप्ट्स अपने परिवार के सीनियर सदस्यों को समझाना काफी फ्रस्ट्रेटिंग हो सकता है लेकिन इसी दौर में ऋषि कपूर जैसे सेलेब्स भी हैं, जो पिछली जेनरेशन से जुड़े स्टीरियोटाइप्स तोड़ते हुए सोशल मीडिया स्टार बने हुए हैं।

ऋषि कपूर आज अपना 64वां बर्थ डे मना रहे हैं। ये विडंबना ही है कि जहां रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं हैं वहीं ऋषि अपने ट्वीट्स के सहारे अपने फैंस का एंटरटेन्मेन्ट करते रहते हैं। अपने बेबाक, बिंदास एटीट्यूड के चलते ही वे कई बार ट्रोल्स का निशाना भी बनते रहे हैं लेकिन ऋषि हर बार अपने खास ह्यूमर के सहारे वापसी करते आए हैं। खास बात ये है कि वे अपने ट्वीट्स के सहारे कई पावरफुल हस्तियों पर भी चुटकियां ले चुके हैं।

ऋषि कपूर के बर्थ डे पर जानिए उनके सबसे दिलचस्प ट्वीट्स –

1. जब ऋषि ने इंटरनेट पर कुछ यूं दी थी राखी की बधाई

2. जब इस शख़्स के फैशन सेंस को देखकर ट्वीट करने से अपने आपको नहीं रोक पाए थे ऋषि

3. जब उन्होंने ढूंढ निकाला था विजय माल्या का हमशक्ल

4. जब रणबीर के फैंस के मेसेजेस से परेशान हो गए थे ऋषि कपूर

5. जब फैशन ब्रैंड ज़ारा की उड़ाई थी उन्होंने खिल्ली

6. जब ट्विंकल खन्ना के साथ की थी उन्होंने ये फनी जुगलबंदी

7. जब बाहुबली 2 देखकर आया था उनके मन में ये विचार

8. जब ‘उड़ता पंजाब’ का नाम बदलने की डिमांड करने वाले लोगों को दी थी ऋषि ने ये सलाह

9. जब कपूर खानदान के बारे में किया था उन्होंने दिलचस्प विश्लेषण

10. जब ऋषि कपूर ने मारा था ये पॉलिटिकल जोक

https://www.jansatta.com/entertainment/