बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और एक्टर ऋषि कपूर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को भी फिल्मों में खूब पसंद किया जाता था। ‘अमर अकबर एंथनी’ से लेकर ‘याराना’, ‘अजूबा’, ‘कभी-कभी’ और ‘कुली’ जैसी ऐसी कई फिल्में थीं, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ कास्ट हुए थे। लेकिन बिग बी के साथ काम करने में ऋषि कपूर को कहीं न कहीं नुकसान लगता था। इतना ही नहीं, वह अमिताभ बच्चन के कारण ही फिल्म ‘कभी कभी’ में भी काम नहीं करना चाहते थे।
ऋषि कपूर ने इस बात का खुलासा अपने संस्मरण ‘खुल्लम खुल्ला’ में किया था। ऋषि कपूर ने बताया कि मैं जाहिर तौर पर यह कबूल करना चाहता हूं कि अमिताभ बच्चन के साथ मेरे कुछ मनमुटाव थे। ऋषि कपूर ने इस बारे में लिखा, “मुझे यह कबूल करना ही होगा कि अमिताभ बच्चन के साथ मेरे मनमुटाव थे। उन दिनों ऑल-स्टार मूवी में काम करने का सबसे बड़ा घाटा यह होता था कि हर कोई एक्शन फिल्म बनाना चाहता था, जिसका मतलब होता था कि जो व्यक्ति अच्छे से एक्शन करता था उसे ही फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा दिया जाता था।”
ऋषि कपूर ने इस बारे में बात करते हुए आगे लिखा, “इसी तरह ‘कभी कभी’ को छोड़कर जो कि एक रोमांटिक फिल्म थी, किसी भी मल्टी-स्टारर फिल्म में लेखक ने मेरे लिए कुछ खास रोल लिखा ही नहीं था। यह केवल मेरे साथ नहीं, बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के साथ भी हुआ था।”
अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा, “अमिताभ बच्चन वाकई में एक अच्छे कलाकार हैं और एक ऐसे व्यक्ति भी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा राज किया था। वह एक्शन हीरो थे तो रोल भी उन्हीं के लिए लिखे जाते थे। भले ही हम छोटे कलाकार थे, लेकिन हम किसी से कम नहीं थे। हमें भी उन्हीं की तरह कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी।”
ऋषि कपूर ने इस बारे में आगे बताया, “लेकिन लेखक अकसर उनके लिए कुछ दमदार रोल ही लिखते थे, जो उनके लिए काफी फायदे की भी बात होती थी। लेकिन यह बात उन्होंने न तो अपने किताब और न ही अपने इंटरव्यू में स्वीकार की। बिग बी ने जिन कलाकारों के साथ काम किया, उन्हें कभी भी कोई क्रेडिट ही नहीं दिया।”
ऋषि कपूर ने बताया कि अमिताभ बच्चन हमेशा फिल्मों के लेखक और निर्देशकों को क्रेडिट देते थे, जैसे सलीम-जावेद, मनमोहन देसाई, प्रकाश मेहरा, यश चोपड़ा और रमेश सिप्पी साहब।
