बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना ने सिनेमा में रहते हुए अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी। ‘आखिरी खत’ से डेब्यू करने वाले राजेश खन्ना ने कई हिट फिल्में कीं। कहा जाता है कि उनका स्टारडम ऐसा था कि उनकी गाड़ी की धूल से लड़कियां अपनी मांग भरा करती थीं। राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी, लेकिन कई बॉलीवुड कलाकारों के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे। इन कलाकारों में एक्टर ऋषि कपूर का नाम भी शामिल था। यहां तक कि खुद ऋषि कपूर ने भी अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में बताया था कि वह राजेश खन्ना को ज्यादा पसंद नहीं करते थे।

राजेश खन्ना के बारे बात करते हुए ऋषि कपूर ने अपनी किताब में कहा था, “मैं उन्हें पसंद नहीं करता था, क्योंकि उन्होंने मुझसे मेरी हिरोइन छीन ली थी। उन्होंने उस वक्त उसके साथ शादी की थी, जब मैंने उसके साथ काम करना ही शुरू किया था।”

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में आगे बताया, “मुझे इस बात का काफी बुरा भी लगता था, लेकिन मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है। यहां तक कि उन्हें निर्देशित भी किया है।” बता दें कि फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में ऋषि कपूर और राजेश खन्ना साथ नजर आए थे।

इसके अलावा ऋषि कपूर ने अपनी किताब में बताया था कि वह भले ही राजेश खन्ना का काफी सम्मान करते थे, लेकिन उनके ज्यादा नजदीक नहीं थे। उन्होंने काका के बारे में आगे कहा, “मैंने सुना था कि काका जी ने खुद किसी से कहा था कि वह अमिताभ बच्चन से प्रतियोगिता से नहीं डरते हैं।”

ऋषि कपूर ने राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “क्योंकि बिग बी जहां ‘एंग्री यंग मैन’ माने जाते थे तो वहीं काका जी खुद एक ‘रोमांटिक आइकन’ थे। उन्होंने किसी को बताया था कि वह मुझे लेकर चिंतित रहते थे, क्योंकि मैं सिनेमा में एक नया ‘रोमांटिक’ हीरो था। भले ही मैं उम्र में उनसे 10 साल छोटा था।”

बता दें कि ऋषि कपूर ने अपनी किताब में यह भी बताया था कि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया के हाथ से उनकी दी हुई अंगूठी को निकालकर जुहू बीच पर फेंक दिया था। ऐसे में वह जब भी जुहू बीच पर जाते थे तो उस अंगूठी को खोजने की कोशिश करते थे।