बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी एक लोकप्रिय फैशन और ज्वैलरी डिजाइनर हैं। वह अकसर अपने कलेक्शन से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करती हुई नजर आती हैं। इससे इतर रिद्धिमा कपूर को 16 वर्ष की उम्र से ही फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना करियर फिल्मों से अलग चुना।
रिद्धिमा कपूर साहनी ने इस बात का खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया है। इंटरव्यू में रिद्धिमा ने बताया कि उन्हें एक या दो नहीं बल्कि कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उस वक्त वह लंदन में पढ़ाई कर रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम न रखने की वजह भी साझा की।
रिद्धिमा कपूर ने इंटरव्यू के दौरान बताया, “जब मैं लंदन में थी, मुझे कई फिल्मों के ऑफर मिले थे। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी इसके बारे में सोचा भी होगा। यहां तक कि इन ऑफर को लेकर मैंने कभी परिवार के साथ भी बातचीत नहीं की थी। जब मैं लंदन से आई तो कुछ ही दिनों बाद मेरी शादी हो गई थी।”
रिद्धिमा कपूर ने इंटरव्यू में आगे कहा, “लंदन में रहकर जब मैं पढ़ रही थी तो मुझे याद है कि मेरी मां अकसर बताया करती थीं कि मुझे बहुत फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं, लेकिन मैं हमेशा यही सोचती थी कि इनसे होगा क्या। क्योंकि उस वक्त मैं केवल 16 या 17 वर्ष की ही थी।”
रिद्धिमा कपूर ने अपने फैशन डिजाइनिंग करियर के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने एक फैशन डिजाइनर के तौर पर काम किया है और उसके बाद मैंने ज्वैलरी डिजाइनिंग में भी अपना हाथ आजमाया। लोगों ने मेरे इस काम के लिए मेरी खूब सराहना भी की। इसके बाद मैंने और मेरे पार्टनर ने साल 2015 में इसपर खुद का काम शुरू किया, जो बहुत ही अच्छा चल रहा है।”
रिद्धिमा कपूर साहनी ने बताया कि अगर वह फैशन डिजाइनर या ज्वैलरी डिजाइनर नहीं होती तो मैं एक योगा टीचर या एक शेफ होती। अपने एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा कपूर ने कहा था, “अगर मैं भी एक्ट्रेस होती तो मुझे भी कहा जाता कि मुझे यह मेरे परिवार की वजह से मिला है। रणबीर, करिश्मा, करीना स्टार किड्स हैं, लेकिन उनका काम ही उनके लिए बोलता है और उनकी यह सफलता उन्हें उनके टैलेंट के कारण मिली है।”