रणबीर कपूर की फिल्म संजू सुपरहिट होने के बाद राहत की सांस ले रहे ऋषि कपूर की खुद की फिल्म मुल्क को भी दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। दर्शकों और क्रिटिक्स ने ऋषि की इस फिल्म की काफी तारीफ की है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर सफलता असफलता जैसे तमाम उतार चढ़ाव से दूर ऋषि अपने ही जोन में हैं और उन्होंने ट्विटर पर ऐसा जीआईएफ शेयर किया है जिसे देखने के बाद काफी लोग हैरान रह गए।
दरअसल ऋषि ने अपनी ही फिल्म ‘कौन सच्चा कौन झूठा’ का एक जीआईएफ शेयर किया जिसमें ऋषि और श्रीदेवी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ट्वीटर पर इसे शेयर करते हुए सवाल पूछा कि ये कौन सी फिल्म है और मैं इसमें मेरे साथ डांस कर रही हीरोईन को पहचान नहीं पा रहा हूं। ऋषि के इस सवाल पर लोगों ने कई मज़ेदार कमेंट्स किए। कई लोगों ने तो ये भी कहा कि बुढ़ापे के चलते ऋषि की याददाशत थोड़ी कम हो गई है।
What film is this? And I cannot recognise the actress with me! https://t.co/NpZlqurrq8
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 4, 2018
श्रीदेवी के साथ ‘नगीना’ और ‘चांदनी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके ऋषि कपूर ने श्रीदेवी के देहांत के समय ट्वीटर पर मीडिया को भी झाड़ लगाई थी। उन्होंने इस बात पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी कि किस तरह श्रीदेवी अचानक से मीडिया हाउसेस के लिए पार्थिव शरीर के तौर पर सिमट गई हैं। श्रीदेवी के लीक से हटकर रोल करने का जो साहस था, वो ऋषि कपूर को काफी पसंद था।
गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुई ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। माना जा रहा है कि इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी मिलने के बाद फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म की काफी सराहना की है। कई क्रिटिक्स के अनुसार, फिल्म स्टीरियोटाइप्स पर कड़ा प्रहार करती है और दमदार डायलॉग्स और शानदार स्क्रीनप्ले के चलते फिल्म बेहतरीन बन पड़ी है। फिल्म ‘मुल्क’ में ऋषि कपूर के अलावा तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, रजत कपूर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और आशुतोष राणा जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। तापसी फिल्म में एक वकील का रोल अदा कर रही हैं।