वेटरन एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रविवार को अचानक दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर आ रही है कि इस दिग्गज अभिनेता को किसी प्रकार के इंफेक्शन की वजह से एडमिट कराना पड़ा है। इस मौके पर उनके साथ, उनकी पत्नी नीतू सिंह, उनके बेटे और एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिल्म डॉयरेक्टर प्रोड्यूसर महेश भट्ट की बेटी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी मौजूद हैं। बता दें ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें कुछ ही समय पहले आई हैं।
पीटीआई की खबर के मुताबिक ऋषि कपूर को किसी तरह का इंफेक्शन होने की वजह से एडमिट कराना पड़ा है। हालांकि ऋषि ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मुझे एक इंफेक्शन है, ऐसी ज्यादा कोई घबराने की बात नहीं है, ऋषि कपूर के हिसाब से उन्हें शायद प्रदूषण का असर हुआ है। फिलहाल ऋषि हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं और वहां आराम कर रहे हैं। इससे पहले ऋषि कपूर कैंसर जैसी गंभीर समस्या का इलाज भी करवा चुके हैं। ऋषि के कैंसर का इलाज अमेरिका के न्यूयार्क में तकरीबन एक साल तक चला था, इस दौरान उनसे मिलने उनके बेटे रणबीर कपूर के अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंचते रहे थे।
पत्नी नीतू कपूर ऋषि के कैंसर के इलाज के दौरान पूरे वक्त उनके साथ वहीं न्यूयार्क में रही थीं, उस वक्त भी ऋषि, सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपनी तबीयत के बारे में जानकारी देते रहते थे। पिछले साल अपना कैंसर का सफल इलाज करवा कर ऋषि इंडिया लौटे हैं, अपनी बीमारी के दौरान उन्होंने कई बार न्यूयार्क से ट्वीट कर अपने देश और अपने काम को याद करने की बात कही थी।
बता दें ऋषि ने पिछले साल यानी 2019 के अंत में सस्पेंस थ्रिलर फिल्म द बॉडी में इमरान हाशमी के साथ काम किया था, इसके अलावा वो झूठा कहीं का फिल्म में भी नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात की जाए तो ऋषि इस साल द इंटर्न का नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ छपाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।