ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ दशहरे (2 अक्टूबर) के मौके पर रिलीज़ हुई और पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन किया। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 65 करोड़ रुपये की कमाई की। दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ़ हो रही है।
इसी बीच ऋषभ शेट्टी और उनकी पत्नी प्रगति शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो फिल्म के प्रीमियर का है। इसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही फिल्म खत्म होती है और दर्शकों से ऋषभ को भरपूर प्यार मिलता है, उनकी पत्नी भावुक हो जाती हैं। खुशी के आंसुओं से वो रो पड़ती हैं और ऋषभ उन्हें संभालते हुए नज़र आते हैं।
वीडियो में ऋषभ अपने फैंस और पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते दिखते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो:
बता दें, ‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ बेहतरीन अभिनय किया है बल्कि फिल्म के निर्देशन और लेखन की जिम्मेदारी भी संभाली है। यह 2022 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। पिछली फिल्म के लिए ऋषभ को नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर भी मिल चुका है।
प्रीक्वल को भी दर्शकों का भरपूर प्यार और पॉज़िटिव रिव्यूज़ मिल रहे हैं।
यहां पढ़ें कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यू