ऋषभ शेट्टी की लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की शूटिंग 250 दिनों से ज्यादा समय तक लाइव लोकेशन पर की गई है। ‘कांतारा’ के दूसरे भाग की शूटिंग के दौरान, फिल्म के तीन कलाकारों की मृत्यु हो गई, जिससे ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बारे में नकारात्मक बातें सामने आईं। अब, स्क्रीन के साथ एक खास इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने तीनों कलाकारों को खोने के बारे में बात की। उन्होंने दिवंगत राकेश पुजारी को भी याद किया और कहा कि वो उनके लिए भाई जैसे थे।

फिल्म के इर्द-गिर्द फैली नेगेटिव कहानी के बारे में बात करते हुए, ऋषभ शेट्टी ने कहा, “मैं एक अभिनेता और निर्देशक हूं, लेकिन मेरा कोई फैन क्लब नहीं है; मेरे पास ट्विटर पर ट्रेंड करने लायक फैन बेस नहीं है। मैं अकेला हूं, अपनी टीम के साथ काम कर रहा हूं। मुझे कहानी कैसे गढ़नी है, ये नहीं पता और मुझे इसमें कोई दिलचस्पी भी नहीं है। अगर किसी को कुछ गलत लगता है, तो कोई बात नहीं। मैं काम में और ज्यादा एनर्जी लगाता हूं। हमें फिल्म को लेकर फैली नेगेटिव स्टोरी के बारे में ये मैसेज 2-3 दिन बाद मिला, हम नेटवर्क में नहीं थे; हम एक जंगल में शूटिंग कर रहे थे।”
शूटिंग के दौरान हुई मौतों पर क्या बोले एक्टर?

ऋषभ शेट्टी ने कहा, “निश्चित रूप से ये एक बहुत बड़ा नुकसान है, लेकिन हम इसे फिल्म से नहीं जोड़ सकते। ये मानव जीवन का सवाल है। जिन तीन लोगों को हमने खोया, उनमें से दो जूनियर आर्टिस्ट थे, उनमें से एक तो हमारे सेट पर पहुंच भी नहीं पाया था, वो रास्ते में ही था जब उसे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हुईं और बाद में हमें पता चला कि उसे दिल का दौरा पड़ा है। हमने मैनेजर को उसे अस्पताल ले जाने और पोस्टमार्टम व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वहां भेजा।”

यह भी पढ़ें: तांत्रिक के कहने पर महेश भट्ट ने एक जमींदार को खिलाया था इंसान का मांस, पैसों से जुड़ा है मामला

राकेश पुजारी के बारे में कही ये बात

राकेश पुजारी के निधन पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, “राकेश पुजारी का जाना बहुत बड़ा नुकसान था। उन्होंने फिल्म में एक प्रमुख किरदार निभाया है। वो कई दिनों तक मेरे साथ थे और मेरे भाई जैसे थे। रिहर्सल के समय से ही वो बहुत कमिटेड थे। मैंने पहले कभी किसी को इतना पॉजिटिव नहीं देखा। अच्छे लोग हमें जल्दी छोड़ देते हैं; यही हुआ। मैं उनके नुकसान को पचा नहीं पा रहा था। मैंने उनके साथ और काम करने की योजना बनाई थी; वो एक बेहतरीन कलाकार थे और उनके नुकसान ने हमें भावनात्मक रूप से प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें: ‘पहले हाथों से गोबर उठाता था, अब 7-स्टार होटल की छत पर…’, खुद की सफलता पर बोले जयदीप अहलावत

बता दें कि राकेश पुजारी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग खत्म करने के 15-20 दिन बाद दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। वो एक दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे जब ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।