साल 2022 में आई कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी। छोटे बजट की इस फिल्म की तारीफ लोगों ने खूब की थी, जिसके बाद इसके सीक्वल का ऐलान किया गया था। ऐसे में इन दिनों फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का निर्माण बड़े स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में अब इसी फिल्म के सेट से खबर सामने आ रही है कि इसमें काम कर रहे एक जूनियर आर्टिस्ट का निधन नदी में डूबने से मौत हो गई है। वो ‘कांतारा 2’ में काम कर रहा था।

‘कांतारा 2’ में काम कर रहे जूनियर आर्टिस्ट का नाम एमएफ कपिल बताया जा रहा है। उसकी मौत का मामला कोल्लूर पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट चुकी है। इस जूनियर आर्टिस्ट की मौत की वजह से ‘कांतारा 2’ की शूटिंग भी नहीं की जा रही है। फिल्म की टीम के हवाले से बताया जा रहा है कि लंच ब्रेक में जूनियर आर्टिस्ट सौपर्णिका नदी में तैरने गया और इसी दौरान तेज बहाव के कारण पानी में बह गया। बाद में बचाव अभियान शुरू किया गया। स्थानीय लोगों और फायरफाइटर डिपार्टमेंट की मदद से जूनियर आर्टिस्ट की खोज की गई तो उसका शव बरामद हुआ।

गौरतलब है कि फिल्म ‘कांतारा 2’ के सेट पर होने वाली घटना कोई पहली नहीं है। इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं। इसके पहले खबर सामने आई थी कि कोल्लूर में जूनियर आर्टिस्ट को ले जा रही एक बस पलट गई थी। इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई थी। वहीं, पिछले दिनों बारिश की वजह फिल्म ‘कांतारा 2’ का महंगा सेट भी खराब हो गया था।

‘कांतारा 2’ की रिलीज डेट

इसके साथ ही अगर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा 2’ की रिलीज डेट की बात की जाए तो इसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए 2 अक्टूबर, 2025 की तारीख तय की है।

‘तुम्हारी औकात नहीं जवाब देने की…’, भारत के 5 जैट को मार गिराने के दावों पर बॉलीवुड एक्टर ने पाकिस्तान को याद दिलाई औकात