किसान आंदोलन पर इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना और एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस मिया खलीफा के बयान मामला गरमा गया है। एक तरफ विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए इसे भारत का निजी मामला बताया और संप्रभुता में दखल देने से बचने की हिदायत दी। तो दूसरी तरफ, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी जैसे सेलेब्स भी मुखर हो गए। इसी बीच अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फराह खान का भी रिएक्शन सामने आया है।
तापसी ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘यदि किसी के सिर्फ एक ट्वीट से आपकी एकता टूटती है, एक मजाक आपके विश्वास को खत्म कर देता है या एक शो आपके धार्मिक विश्वास को तोड़ देता है, तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है।’ पन्नू ने इसी ट्वीट में आगे लिखा, ‘अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करिये, प्रोपेगेंडा के टीचर मत बनिए।’
वहीं, डिजाइनर फराह खान ने अपनी पोस्ट में कहा- अगर हमारे देश के मुद्दे पर बाहर के लोग कमेंट कर रहे हैं, तो मतलब साफ है कि ये मुद्दा उस लेवल तक पहुंचा दिया गया है। हम अन्य सरकार और देशों के बारे में टिप्पणी करने में संकोच नहीं करते हैं, लेकिन जब कोई अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी एक मुद्दे पर बोलता है तो सब नाराज हो जाते हैं।
If one tweet rattles your unity, one joke rattles your faith or one show rattles your religious belief then it’s you who has to work on strengthening your value system not become ‘propaganda teacher’ for others.
— taapsee pannu (@taapsee) February 4, 2021
उन्होंने आगे कहा- रिहाना का एक ट्वीट और विदेश मंत्रालय-सरकार ने ऐसी प्रतिक्रिया दी। इसमें क्यों इतना वक्त लग गया? इसमें कोई प्रोपेगेंडा नहीं है, प्रोपेगेंडा तो जो हमारे देश में अराजकता चाहते हैं, वो फैला रहे हैं। एक देश को विभाजित करना आसान काम है?
If ppl from other countries are commenting on issues in our country it’s because the issue has reached this position due to the Govt not addressing the problem. We do not hesitate to comment on other Govts &countries but are offended when an international celebrity makes a point
— Farah Khan (@FarahKhanAli) February 3, 2021
अपने अगले ट्वीट में वह कहती हैं, ‘हमारी प्रिय सरकार, हमारा यह महान देश कई आक्रमणों, आक्रमणकारियों, घुसपैठ, राजनीतिक उथल-पुथल और ऐसी तमाम चीजों से बचा है। कई सरकारें आईं और चली गईं। मेरे देश ने आप सभी को रेखांकित किया। हमें विभाजित न करें, हमें एकजुट रहने दें। मदद का हाथ बढ़ाएं।’
तापसी और फराह खान की पोस्ट पर यूजर्स भी प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ यूजर्स इन सेलेब्स के पक्ष में दिखे तो कुछ आलोचना करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, ‘तापसी आप डे वन से अपने स्ट्रॉन्ग ओपीनियन बेधड़क सबसे सामने रखती रही हैं, इसके लिए हम आपके फैन हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये हैं समझदार, हमारे देश के सो कॉल्ड सेलेब्स। सीखो कुछ कंगना से।’