Ridhima Pandit: हाल ही में रिधिमा पंडित और कुशाल टंडन की ब्रेकअप की खबरें मीडिया में खूब छाई रहीं। हालांकि उन्होंने इसका खंडन करते हुए इसे झूठ बताया था, लेकिन इस बीच बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रिधिमा ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि वह कुशाल का बहुत ही सम्मान करती हैं। वह उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं। रिधिमा ने कुशाल के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इसके साथ ही रिधिमा ने यह भी कहा कि- ‘मैं अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूं। किसी चीज के बार में लिखना नहीं चाहती। एक रिश्ते से मेरी पहचान कैसे हो सकती है। आज जो कुछ भी मैं हूं इसके लिए मैंने काफी मेहनत की है। पब्लिसिटी के लिए मैं कुछ नहीं करती।’
बता दें कि हाल ही में कुशाल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें ब्रेकअप को लेकर कई सारी बातें की थी। कुशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि मीडिया और लोगों द्वारा किराए पर लिए गए पीआर को देखना एक महत्वपूर्ण तथ्य हो सकता है। ब्रेकअप के लिए अनिवार्य है कि आप किसी रिश्ते में हों। मैं बताना चाहूंगा कि मैं एक दो साल से सिंगल हूं। मैं ब्रेकअप को लेकर जितनी बातें सुन रहा हूं, यहां तक कि मैं उस दीवार से बात कर रहा हूं, उस दीवार से डेटिंग कर रहा हूं। मैं शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं (कृपया जल्द ही ठीक हो जाएं)। मुझे यकीन है कि मेरी कोई भी कीमत नहीं है…।’
खबरों की मानें तो ‘हम’ वेब सीरीज (Hum Webseries) में साथ काम करने के बाद कुशाल टंडन और रिधिमा पंडित के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। इसके बाद से ही खबरें फैली थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने इसे झूठ करार दिया है, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को 9 महीने डेट करने के बाद अलग हुए हैं। दोनों 4 महीने पहले ही एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर चुके हैं।