देशभर में कोरोना (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में शहरों में फंसेन प्रवासी मजदूरों, छात्रों को वापस भेजने के लिए सरकार ने विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया। हालांकि खबर ये आई कि मजदूरों से ही रेल किराया वसूला जा रहा है। मामले को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ऐलान किया है कि देशभर में फंसे मजदूरों के घर वापस जाने के लिए रेलयात्रा का खर्च कांग्रेस उठाएगी। सोनिया गांधी के इस फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के फैसले पर सवाल करते हुए लिखा, “विपक्ष को पैसा देना क्यों पड़ रहा है? हमारे टैक्स और डोनेशंस का क्या हुआ?” ऋचा के इस सवाल पर एक यूजर ने कहा कि यह प्रोपेगेंडा है। प्रवासी मजदूरों को किराया नहीं देना पड़ेगा। किराए का 15 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी वहीं 85 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार देगी। ऋचा ने यूजर के जवाब पर कहा- क्या ये सच है? वहीं कुछ लोगों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने डोनेशन का पैसा राजस्थान और महाराष्ट्र के एमएलए खरीदने में लगा दिए।

उधर, एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी मजदूरों को टिकट के पैसे देने पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘एक देश के तौर पर हमें प्रवासियों को घर वापस भेजने का खर्च उठाना चाहिए। रेल सेवा फ्री होनी चाहिए। मजदूर वैसे ही कोरोना वायरस के कहर के बीच बिना भुगतान और बिना आश्रय के बोझ तले दबते जा रहे हैं।’

 क्या कहा था सोनिया गांधी ने

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सरकार के इस फैसले पर जारी बयान में कहा था कि लाखों श्रमिक व कामगार पूरे देश के अलग अलग कोनों से घर वापस जाना चाहते हैं, पर न साधन है, और न पैसा। रेलवे के किराए वसूलने की बात करते हुए कहा था- ‘दुख की बात यह है कि भारत सरकार व रेल मंत्रालय इन मेहनतकशों से मुश्किल की इस घड़ी में रेल यात्रा का किराया वसूल रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे में जरूरी कदम उठाएगी।’