ऋचा चड्ढा और अली फजल ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने बाद साल 2020 में शादी कर ली। वह अपनी लव स्टोरी और कमाल की केमिस्ट्री को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुख रखते हैं, इसलिए उनकी शादी में भी मुश्किलें आई थीं। ऋचा और अली ने स्पेशल मैरिज एक्त के तहत शादी की थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां का दोनों के रिश्ते पर क्या रिएक्शन था।

हाल ही में ऑल अबाउट ईव पॉडकास्ट में ऋचा ने बताया कि अली के साथ रिश्ते में आने के कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपनी मां को इसके बारे में बताया था। तो उनकी मां ने अली फजल को पाकिस्तानी सिंगर अली जफर समझ लिया था। उन्होंने ऑनलाइन देखा और ये गड़बड़ हुई। ऋचा ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें घबराकर कहा कि अली पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों के पिता हैं।

ऋचा की मां को हो गया था कंफ्यूजन

ऋचा ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें बताया अली लाहौर से हैं। बाद में एक्ट्रेस ने अपनी मां को समझाया कि अली फजल और अली जफर दो अलग लोग हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जिस इंसान को उनकी मां ने ऑनलाइन देखा था वह पाकिस्तानी सिंगर अली जफर थे।

अली को पहली बार देख ऐसा था ऋचा की मां का रिएक्शन

ऋचा ने ये भी बताया कि जब उनकी मां ने अली को पहली बार देखा था तो उनका रिएक्शन कैसा था। पहली मुलाकात में ही अली उन्हें बहुत पसंद आ गए थे। उन्होंने देखते ही ऋचा से कहा था, “बड़ा सुंदर है।”

ऋचा ने ये भी बताया उनके रिश्तेदार शादी को लेकर अक्सर सवाल किया करते थे कि उनकी शादी कैसे होगी। पॉडकास्ट में जब ऋचा से पूछा गया कि कैसे उन्होंने रिश्तेदारों के सवालों का सामना किया? उन्होंने मजाकिया ढंग से कहा, “बस एक अलग धर्म के इंसान को डेट करो, और लोग पूछना बंद कर देंगे।”