पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले में गुस्साए लोगों द्वारा गणेश मंदिर में तोड़-फोड़ करने का मामला सामने आया है। मामले से इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए वहां रेंजर्स और पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है। इस मामले को लेकर एबीपी माझा मुंबई के पत्रकार चंद्रकांत शिंदे ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “इसपर कोई प्रतिक्रिया?” चंद्रकांत शिंदे के इस ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने भी गुस्सा जाहिर किया और कहा कि हमने ठेका लिया हुआ है क्या इनका?

चंद्रकांत शिंदे के जवाब में किया गया ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। एक्ट्रेस ने पत्रकार का जवाब देते हुए लिखा, “हमसे क्यों पूछें, हमने ठेका लिया हुआ है इनका? ये तो मूर्ख हैं पर वहां आजकल धार्मिक फसाद करने वालों पर कार्यवाही होती है।”

ऋचा चड्ढा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पत्रकार से सवाल करते हुए आगे कहा, “अपने देश को देखिए ना, कब तक पड़ोसी की तबाही पर जश्न मनाएंगे? आप खुद को देखिए, आपके टेलीविजन पर ना दलित बच्ची के रेप, ना हत्या और न वंदना कटारिया का कोई जिक्र है? क्यों?”

 


ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। दीपक नाम के यूजर ने लिखा, “पड़ोसी देश की तबाही का जश्न मनाते-मनाते इनको यह नहीं दिख रहा कि इस देश की जनता के पैरों के नीचे से रोजाना इंच दर इंच जमीन खिसक रही है। महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी और भ्रम का वातावरण अपने देश में नहीं दिखता है।”

शोएब नाम के यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “धार्मिक अतिवाद हर जगह सब-कुछ नष्ट कर रहा है। उम्मीद है कि हम इसे एक साथ हराने में सक्षम होंगे।” अमित कुमार नाम के यूजर ने लिखा, “दोनों में कोई फर्क नहीं है, दोनों एक ही हैं। बस कपड़ों का अंतर है।”

बताया जा रहा है कि कथित तौर पर एक मदरसे की बेअदबी की घटना के बाद कुछ लोगों के उकसाने पर भीड़ ने इस वाकये को अंजाम दिया है। जिन मूर्तियों को नुकसान पहुंचा है, उनमें भगवान गणेश, भगवान शिव और कई अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां शामिल हैं।