बेहद बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर अपने तेज तरार पोस्ट से अकसर लोगों के मुंह बंद करा देती हैं। कई बार एक्ट्रेस बड़े मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जिस वजह से एक्ट्रेस कई बार ट्रोल हो जाती हैं। एक्ट्रेस ऋचा का एक वीडियो इस बीच सामने आया था जिसमें एक्ट्रेस उन पुरानी हिंदी फिल्मों के उन गानों की बैंड बजा रही थी जिसमें कि अकसर हीरो हिरोइन का पीछा कर उन्हें हरास किया करते थे।

वीडियो की शुरुआत में कहा जाता है- ‘साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक भारतीय नागरिक पे दो महिलाओं से बुरा सुलूक करने के आरोप में एक मुकद्दमा चला। उस व्यक्ति के वकील ने ये दलील दी थी कि उसका क्लाइंट भारतीय फिल्मों से प्रभावित है। और भारतीय फिल्मों में महिलाओं को छेड़ना और उनका पीछा करना, अपने प्यार का इजहार करने के समान है। ये एक सच्ची घटना है।’

इस वीडियो की शुरुआत में विक्की कौशल नजर आते हैं, जो कि मंचले हीरो बने दिखाई देते हैं। वहीं ऋचा चड्ढा कॉलेज में आई नई लड़की की तरह बिहेव करती दिखती हैं। वीडियो के एक गाने में ऋचा कॉलेज के प्रिंसिपल की बेटी बनी हैं, वहीं विक्की कौशल प्रिंसिपल की बेटी के साथ छेड़खानी करते दिखते हैं। वीडियो में विक्की कौशल के साथ मलिका दुआ भी दिखाई देती हैं जो कि बार बार विक्की कौशल को कहती हैं कि वह लड़की के साथ ऐसा बिहेव न करें।

वीडियो में 90’s के कुछ गानों का मैशअप क्रिएट किया गया है जिसमें माधुरी दीक्षित, आमिर खान, गोविंदा के गानों की सिचुएशन का जिक्र किया गया है कि कैसे हीरो उस जमाने में हिरोइनों को छेड़ा करते थे। वहीं हिरोइनें पहले परेशान होती थीं फिर अंत में मान जाया करती थीं।