जब भी राम गोपाल वर्मा का नाम आता है, तो जिन फिल्मों का सबसे ज़्यादा ज़िक्र होता है वो हैं शिवा, सत्या, कंपनी, और कभी–कभी कौन या सरकार भी। फिर भी, शायद इन सब में सबसे कम आंकी गई फिल्म, जबकि उसमें मज़बूत कास्ट थी, 1995 की म्यूज़िकल रंगीला है, जिसमें जैकी श्रॉफ, आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर थे। सत्या ने वर्मा को बड़े स्तर पर नाम दिलाने से पहले, रंगीला ही थी जिसने उनकी एंट्री दर्ज कराई, और इसका बड़ा क्रेडिट जाता है फिल्म के चार्ट–टॉपिंग साउंडट्रैक को, जिसे ए.आर. रहमान ने बनाया था।
रहमान का संगीत दुनिया भर में आज भी सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन हाल ही में RGV ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि कंपोज़िंग प्रोसेस के पीछे कितनी चुनौतियाँ थीं, जो आखिर में मिली सफलता के बावजूद बिल्कुल आसान नहीं थीं। उन्होंने बताया कि रहमान, RGV के अनुभव में “अपनी देरी के लिए मशहूर”, अपने हिसाब से ही समय लेकर म्यूजिक देते थे।
गाना “हाय रामा” बनाने को याद करते हुए RGV ने कहा: “हम ‘हाय रामा’ गाने की कंपोज़िशन के लिए गोवा गए थे। हम पाँच दिन वहाँ रहे। पहले दिन उन्होंने मुझे कहा, ‘रामू, मैं कुछ सोच रहा हूँ, कल सुनाता हूँ।’ दूसरे दिन उन्होंने कुछ और कहा। तीसरे दिन कुछ और… पूरे पाँच दिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया। और फिर कहा, ‘मैं एक काम करता हूँ, मैं चेन्नई जाकर यह बना कर भेज दूँगा।’”
यह भी पढे़ं: ‘बड़ी ओपनिंग मिली’, कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग से हुआ फायदा, कॉमेडियन ने कहा- अगर भगवान मेरे साथ है…
RGV ने और बताया, “और फिर उसने मुझसे कहा, ‘अगली बार जब आप मुझे होटल में बुलाएँ, तो देखना कि वहाँ टीवी न हो। क्योंकि मैं पूरा समय टीवी देखता रहा।’ उस समय तो मैं उसे मारना चाहता था, समझ रहे हैं। लेकिन फिर, जब आखिर में उसने वह ‘हाय रामा’ गाना बनाया, तो जाहिर है, मेरा मानना है कि महान चीज़ों के लिए इंसान को धैर्य रखना पड़ता है। और अंत में यह इसके लायक होता है, जैसा कि उसने साबित किया।”
पहले भी, ‘रंगीला’ के 30 साल पूरे होने पर, RGV ने O2 इंडिया से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने पहली बार “हाय रामा” कब सुना। उन्होंने कहा, “मैं एक बहुत ही कामुक (एरॉटिक) गाना चाहता था। मेरे दिमाग में ‘काटे नहीं कटते’ (मिस्टर इंडिया) रेफरेंस था। मैंने उन्हें बताया कि हम इसे कैसे शूट करना चाहते हैं, और उन्होंने यह धुन बनाई।” ट्रैक को गुनगुनाते हुए RGV ने अपनी पहली प्रतिक्रिया याद की: “मैंने सोचा वह पागल हो गया है। मुझे लगा उसने गलती से कुछ और भेज दिया है, कोई क्लासिकल कर्नाटक राग वगैरह।”
यह भी पढ़ें: शादीशुदा होने के बावजूद अलग-अलग रहते थे हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, ड्रीम गर्ल को रहा इस बात का अफसोस
उन्होंने रहमान को फोन कर सामना भी किया। “मैंने उससे पूछा, ‘मैंने एरॉटिक कुछ माँगा था, और आपने यह भेज दिया?’ रहमान ने कहा, ‘सर, यह इसी सिचुएशन के लिए बनाया है।’ मैं सोच रहा था- हम इस सिचुएशन में यह धुन कैसे फिट करेंगे?” शुरुआत में RGV आश्वस्त नहीं थे। लेकिन बार–बार सुनने के बाद, रहमान की कंपोज़िशन का जादू धीरे–धीरे उनके सामने खुलने लगा: “मेरे पास सीडी थी, मैं उसे बार–बार सुनता था, और अचानक, वह मेरे दिमाग में अटक गई।”
