रिपब्लिक भारत में अर्नब गोस्वामी के डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ में बीजेपी नेता और शिवसेना नेता के बीच बहस छिड़ गई। इस टक्कर के बीच पालघर मामले में बीजेपी नेता संबित पात्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि पालघर घटना के दौरान एक NCP नेता भी वहां मौजूद थे। उनके सामने साधुओं की लिंचिंग हुई। इस पर विपक्ष में बैठे पैनलिस्ट ने बीजेपी नेता को टोकने की कोशिश की वहीं अर्नब गोस्वामी से भड़कते हुए कहा कि अर्नब गोस्वामी मेरी आवाज बढ़ाइए।
रिपब्लिक टीवी के ट्विटर अकाउंट से डिबेट का एक क्लिप सामने आया है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा कहते हैं- ‘पालघर में साधुओं की हत्या के दिन उस जगह NCP नेता काशीनाथ चौधरी के साथ CPM के तीन नेता मौजूद थे, साधुओं की निर्मम हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत राजनीतिक षड्यंत्र है।’
पात्रा कहते हैं- ‘मुझे अफसोस हो रहा है कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर इन लोगों का आचरण देखिए। दो साधु पहले पुलिस से, वह पुलिस से गुहार लगा रहे थे। वहां कोई एक या दो पुलिस नहीं थी। 15-दर्जन पुलिस थी। उऩ्होंने साधुओं को धक्का मार दिया उस क्राउड की तरफ जिन्होंने लिंचिंग की। पुलिस का व्यवहार देखिए। मैं यहां बड़ा खुलासा करता हूं-क्या आप जानते हैं यहां NCP का बड़ा नेता काशीनाथ चौधरी मौजूद था। जो जिले का चेयरमैन है और जो होम मिनिस्टर अनिल देशमुख का खास अत्यंत नजदीक आदमी है।’
पालघर कांड में सीबीआई जांच से महाराष्ट्र सरकार को इतना डर क्यों है: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा
देखिए 'पूछता है भारत' अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/KmwNY4hYbL
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) November 18, 2020
बीजेपी नेता ने कहा- ‘वो काशीनाथ चौधरी वहां मौजूद था। सीपीएम के तीन नेता वहां मौजूद थे। विष्णु पात्रा, सुभाष भावर और धर्मा भावर, तो ये जो सरकार चल रही है वहां पर, अगाड़ी पिछाड़ी की सरकार, इनकी ये साजिश थी। साजिश के तहत साधुओं की हत्या की गई है। इसलिए ये सीबीआई से दूर भागना चाहते हैं। शर्म भी नहीं आ रही है इनको।’
पालघर में साधुओं की हत्या के दिन उस जगह NCP नेता काशीनाथ चौधरी के साथ CPM के तीन नेता मौजूद थे, साधुओं की निर्मम हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत राजनीतिक षड्यंत्र है: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा
देखिए रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/u4TONTL3UC
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) November 18, 2020
इस पर पैनलिस्ट ने चिल्लाते हुए कहा कि ‘संबित जी 2020 में इस साल उत्तर प्रदेश में 9 साधुओं की हत्या हुई है। ये संबित पात्रा गवर्नर लाट साहब नहीं है। हमारी आवाज बढ़ाओ। अर्नब जी हमारी आवाज उठवाइए, बढ़वाइए आवाज हमारी। आप योगी सरकार को बर्खास्त करो।’
अर्नब गोस्वामी की डिबेट को देख कर सोशल मीडिया पर कई लोग कहते दिखे- ‘अर्णब जी, आपकी डिबेट में बिना अर्थ के बहुत भीड़ होती है, कृपया अधिक से अधिक 3-4 अच्छे लोगों को बुलाएं। जिन्हें बात करने की बुद्धि हो। डिबेट मछली बाजार की तरह लगती है। ऐसे में धीरे-धीरे जनता देखना बंद कर देगी।’ एक यूजर बोला- ‘#महाराष्ट्र सरकार माफिया सरकार बन चुकी है गुंडा सरकार। ये पुलिस है या गुंडे? #देश कभी बर्दाश्त नही करेगा। इनके पाप का घड़ा भर चुका है राष्ट्रपति शासन लागू हो जल्द से जल्द।’
उज्वल कुमार नाम के यूजर ने कहा- ‘अर्नब का बीजेपी के लिए धर्म के नाम पर वोट मांगना फिर से चालू। इस तरह की नफ़रत और जहर उगलने वाले चैनल से हमेशा दूर रहने की कोशिश करें। ये चैनल कभी भी अपने आका, मोदी सरकार से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है।’ सोनी द्विवेदी नाम के यूजर ने कहा- ‘उद्धव ठाकरे को यह स्वीकार करना होगा की उन्होंने आतंकवादियों के साथ सरकार बनाई है। क्योंकि आतंकियों पर आंसू बहाने वाले आतंकी ही होते है। वह लोग साधुओं को न्याय क्या दिलवाएंगे।’