Flipkart Video, Prize Wali Pathshala: कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) में अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के रिपब्लिक भारत चैनल के शो का काफी मजाक उड़ाया गया था। जिसको लेकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) काफी ट्रोल भी हुए थे। वहीं अब एक्ट्रेस और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने भी कुछ ऐसा ही किया है जिसको लेकर ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं। जी हां, इन दिनों सुगंधा Flipkart App के शो प्राइज वाली पाठशाला में नजर आ रही हैं। अब इस शो से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक बच्चे के साथ बैठी दिख रही हैं और कॉमेडी करते करते तंज कसती दिखती नजर आती हैं।

सुगंधा अपने कॉमेडी शॉट में अर्नब गोस्वामी का नाम लिए बगैर कहती हैं- यार मैं तो उसको भी एक्टर समझती थी, वो जो बोलते हैं-नेशन वॉन्ट्स टु नो, भारत जानना चाहता है, मैं तो उनको भी एक्टर मानती हूं। तभी बच्चा बोलता है हां उनका सही है वो एक्टर ही हैं। इस वीडियो को फ्लिपकार्ट के अलावा सुगंधा मिश्रा ने भी अपने इंस्टा से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में वह लिखती हैं- ‘इन दिनों सेंसेशनल न्यूज भी सेंसेशनेल फिल्मों की तरह लगती हैं।

वीडियो देख कर ढेर सारे लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- मैडम सोच समझ कर बोलो क्या बोल रही हो। तो दूसरे ने लिखा- ‘वॉव जो देश के लिए कुछ अच्छा करते हैं वो कुछ चमचों को एक्टर लगते हैं।’ एक यूजर ने लिखा- तुम्हें जो काम मिल रहा है लगता है कि गवाना है तुमको। चुप चाप करलो समझे। लोगों को इंडस्ट्री से निकलना है जनता को नाराज करके।

 

View this post on Instagram

 

एक यूजर ने लिखा- आप मुझे अच्छी लगती थीं। पर अब नहीं अब आपकी कलाकारी नहीं पसंद जो दूसरों को नीचा दिखाए। हम अर्नब के फैंस हैं। नेशन वॉन्ट्स टु नो वाला तो हमारा प्यार है।