इंडियाना जोन्स, जुरासिक पार्क और म्यूनिख जैसी मशहूर फिल्में बनाने वाले हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर स्टीवन स्पिलबर्ग (Steven Spielberg) की बेटी मिकेला (Mikaela) ने एडल्ट फिल्मों में अपना करियर शुरू किया है। 23 साल की मिकेला को स्टीवन स्पीलबर्ग और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस केट कैपशॉ ने गोद लिया है। ‘मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिकेला ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में उतरने के अपने फैसले के बारे में माता-पिता को भी बताया और दोनों ने उनका समर्थन किया है।
मिकेला अपने 47 साल के मंगेतर के साथ नैशविले में रहती हैं। ‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘वे (मिकेला) दूसरे एडल्ट एंटरटेनर्स के साथ काम नहीं करेंगी’, क्योंकि उन्होंने अपने लिए कुछ सीमा रेखा तय की है और ऐसा करना इसका उल्लंघन होगा’। Popculture की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिकेला ने कहा कि, ‘मैं रोज-रोज ऐसा काम करके तंग आ चुकी थी, जिसमें मेरा मन ही नहीं लगता था। मैं अपनी क्षमता का ढंग से इस्तेमाल भी नहीं कर पा रही थी। इसी वजह से एडल्ट फिल्मों में करियर शुरू करने का फैसला लिया’।
मिकेला का कहना है कि एडल्ट एंटरटेनमेंट के अलावा वे डासिंग इंडस्ट्री में भी जाना चाहती हैं और उन्हें जल्द ही डांसिंग लाइसेंस मिलने की भी उम्मीद है। मिकेला के मुताबिक डांसिंग को काफी पसंद किया जाता है और उन्हें उम्मीद है कि इस इंडस्ट्री से भी वे कुछ पैसा कमा सकेंगी। मिकेला का कहना है कि वे सिर्फ सोलो वीडियो ही बनाएंगी। ताकि मंगेतर के साथ उनरे संबंध खराब न हों।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस: स्टीवन स्पिलबर्ग (Steven Spielberg) की बेटी मिकेला (Mikaela) के एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। तमाम लोग इसे मिकेला का निजी फैसला बता रहे हैं और उनके समर्थन में खड़े हैं, तो कई लोग मिकेला की आलोचना भी कर रहे हैं।
नामी डायरेक्टर हैं स्पिलबर्ग: आपको बता दें कि स्टीवन स्पिलबर्ग की गिनती दुनिया के नामी फिल्म डायरेक्टर्स में होती है। वे प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। फोर्ब्स मैग्जीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टीवन स्पिलबर्ग कुल कमाई 3.1 बिलियन डॉलर है। प्रतिष्ठित टाइम मैग्जीन उन्हें शताब्दी के सौ प्रभावशाली लोगों में भी शुमार कर चुकी है और उन्हें लिजेंड्री डायरेक्टर भी कहा जाता है।