रेमो डिसूज़ा की सेहत को लेकर उनके दोस्त और एक्टर आमिर अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है और उन्हें सबसे मज़बूत बताया है। उनकी पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि रेमो डिसूज़ा की सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है। उन्होंने हीरो के अंदाज़ में अपनी कुछ तस्वीरें भी खिंचवाई हैं। आमिर अली ने अपने इंस्टाग्राम पर रेमो डिसूज़ा और अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें रेमो डिसूज़ा पीठ आगे करके खड़े हैं।
आमिर ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘माई ब्रदर इज़ बैक (मेरा भाई वापस आ गया है)।’ इस कैप्शन के साथ आमिर ने रेमो डिसूज़ा को सबसे मजबूत भी बताया। रेमो डिसूज़ा को कुछ दिनों पहले, 11 दिसंबर को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक दिन बाद उनकी पत्नी लिजेल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था कि अब वो पहले से बेहतर स्थिति में हैं।
रेमो डिसूज़ा जब से अस्पताल में भर्ती हुए हैं तब से फैन्स और उनके करीबी उनके सलामती की दुआ कर रहे हैं। उनके स्टूडेंट्स रहे डांसर धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल, सलमान यूसुफ खान आदि उनसे अस्पताल में मिलने गए थे। अमिताभ बच्चन ने भी उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। वहीं उनकी दोस्त और कोरियोग्राफर गीता कपूर, टेरेंस लेविस ने भी सोशल मीडिया के जरिए उनके ठीक होने की दुआ मांगी।
उनकी पत्नी लिजेल ने कल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ। इस वीडियो ने रेमो अपने पैरों को नचाते नजर आए। वीडियो में सिर्फ रेमो का पैर देखा जा सकता था। वीडियो के साथ लिजेल ने लिखा, ‘पैर के साथ डांस करना एक बात है और दिल से डांस करना कुछ और ही है। आपके प्रार्थना और आशीर्वाद के लिए सभी का शुक्रिया।’
बता दें कि रेमो डिसूज़ा बॉलीवुड के एक दिग्गज कोरियोग्राफर और डांसर हैं। उन्होंने एबीसीडी, एबीसीडी 2, रेस 3, फ्लाइंग जट, स्ट्रीट डांसर 3D जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने डांस एकेडमी से कई बेहतरीन डांसर्स इंडिया को दिए हैं।