आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की मुख्य भूमिका वाली 3 इडियट्स विभिन्न कारणों से सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। यह उन फिल्मों में से एक मानी जाती है जो हमें जीवन के कई मूल्यवान सबक सिखाती है।

इस बात से कोई इंकार नहीं है कि फिल्म के सभी पात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और इस फिल्म का हर एक किरदार लोकप्रिय हो गया, लेकिन इस फिल्म में ​​​​’द साइलेंसर’ सबसे पॉपुलर किरदार में से एक है। अब साइंलेंसर के नाम से तो आप समझ ही गए होंगे कि हम चतुर रामालिंगम उर्फ चतुर की बात कर रहे हैं, जिसने फिल्म में ऐसी मजेदार स्पीच दी थी कि कोई आज तक उन्हें कोई भूला नहीं सका। फिल्म में उनका किरदार ओमी वैद्य ने निभाया था।

फिल्म के एक सीन में ओमी वैद्य का मशहूर भाषण आज भी लोगों को हंसाता है। 2009 में रिलीज हुई 3 इडियट्स को काफी समय हो गया है और इतने सालों में ओमी वैद्य में भी काफी बदलाव आया है। 3 इडियट्स की सफलता के बाद, हमारे प्रिय ‘चतुर’ यानी ओमी वैद्य कई अभिनय कर चुके हैं।

वह सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं और लेकिन अभी हाल की कुछ तस्वीरों में वह पहचान में नहीं आ रहे हैं। दरअसल ओमी 3 इडियट्स के सेट पर भी अपने यादगार दिनों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

इस फिल्म को रिलीज हुए कई साल गुजर गए और इन सालों में हम सबके प्यारे ‘चतुर’ यानी ओमी वैद्य का लुक भी काफी बदल गया है। ओमी वैद्य की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच रही हैं। ओमी वैद्य स्टाइलिश अंदाज में एक कॉफी शॉप के आगे कॉफी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। मल्टी कलर शर्ट और आंखों पर काले चश्मे के Omi Vaidya का लुक भी इस फोटो में काफी हटकर है।

एक फोटो में ओमी दूसरी तरफ निगाह करके बड़े ही स्टाइल में फोटो खिंचवा रहे हैं। वहीं ओमी वैद्य की इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स की भी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

एक यूजर ने लिखा कि “हे चमत्कारी पुरुष कहां थे आप”। तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप बहुत अंडररेटेड हैं सर। एक ने तो यहां तक लिख दिया कि आप उस सीईओ की तरह लग रहे हैं जिन्होंने ज़ूम कॉल पर 900 कर्मचारी को फायर कर दिया हो।

ओमी की फोटो फैन्स के कॉमेंट और प्रतिक्रियाएं देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि प्यारे चतुर को देखकर बहुत खुश हैं और जल्दी ही ओमी को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।