First-Day-First-Show, Reliance Jio Offer: रिलाइंस जियो अब सिनेमा की तरफ भी अपना एक कदम आगे बढ़ाने जा रहा है। ऐसे में रिलाइंस के प्लान ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ को लेकर अब चर्चा काफी तेज हो चुकी है। माना जा रहा है कि रिलाइंस ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ के आने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खासे बदलाव आएंगे। वहीं सिनेमाघरों में भी ताले लग सकते हैं। इस पर अब पीवीआर (PVR) और आईनॉक्स (INOX) ने भी अपनी राय प्रकट की है।
एक दिन पहले (सोमवार) रिलाइंस जियो द्वारा की गई इस अनाउंसमेंट में कहा गया है कि इस योजना के तहत- शुक्रवार को (day-and-date movie release) रिलीज होने वाली नई फिल्म को प्रीमियम के तौर पर दिखाया जाएगा। कस्टमर ब्रॉडबैंड के जरिए नई फिल्म का लुत्फ अपने घर में ही उठा पाएगा। इसे साल 2020 तक शुरू किया जाएगा। ऐसे में अब इंडिया की सिनेमा चेन इस पर रिएक्ट करती नजर आ रही हैं।
पीवीआर और आईनॉक्स ने एंटरटेनमेंट की इस नई करवट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि घर पर बैठ कर ‘डे एंड डे मूवी रिलीज’ देखने या घर से बाहर आकर सिनेमाघरों में फिल्म देखना दोनों अलग एक्सपीरियंस है। आईनॉक्स ने अपने स्टेटमेंट में कहा- ‘फिल्म प्रोड्यूसर्स को यह तय करना होगा कि वह अपनी फिल्में कहां दिखाना चाहेंगे? दोनों प्लैटफॉर्म्स पर फिल्में रिलीज करना एक प्रकार से उल्लंघन है।’
पीवीआर ने अपने स्टेटमेंट में कहा- यूएस और यूरोप की तरह यहां भी इस तरह की पहल कदमी हो रही है यह यकीनन मार्केट में बढौतरी करेगा। जैसे नेटफ्लैक्स। लेकिन इसने सिनेमा को जरा भी प्रभावित नहीं होने दिया। लेकिन अमेरिका और यूरोप में सिनेमा- नेटफ्लेक्स और डे एंड डे रिलीज की वजह से काफी प्रभावित हुआ है। इतना ही नहीं फ्रांस में भी लॉ है कि सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म की भी 36 महीनों के बाद ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाती है। भारत में इस तरह की दिक्कत नहीं है यह शुक्र है। भारत में नेटफ्लेक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) में बॉलीवुड फिल्में 2 महीनें और साउथ की फिल्में भी इसी अंतराल में आती हैं।