साउथ सुपरस्टार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का जब से टीजर सामने आया है। तभी से मेकर्स को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म के पोस्टर जारी होने के बाद से ही फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान के लुक को ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म को बहिष्कार करने की मांग की जा रही है।
वहीं अब ऐसी खबर जोरों पर है कि डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म की रिलीज डेट को टाला जा रहा है। पहले यह फिल्म साल 12 जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली थी। अब यह फिल्म 2023 की गर्मियों में रिलीज की जाएगी। इस तरह के बड़े बदलाव के बाद लोगों के जेहन में एक ही सवाल है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया?
आखिर क्यों बदली गई रिलीज डेट
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जिस हफ्ते फिल्म रिलीज होने वाली है, उसी हफ्ते में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या’ और नंदमुरी बालकृष्णन स्टारर ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ को टक्कर देने के लिए थलापति विजय की फिल्म ‘वारिसू’ भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स को डर है कि फिल्म को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उतना रिस्पॉन्स और स्क्रिन्स नहीं मिल पाएंगे। इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि भयंकर आलोचनाओं के बाद मेकर्स इसके वीएफएक्स और कंप्यूटर जेनरेटेड ग्राफिक्स में बदलाव कर रहे हैं।
टीजर रिलीज के बाद ट्रोल हुई फिल्म
बता दें कि 2 अक्टूबर को भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या से फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर के सामने आने के बाद से ही फिल्म को सोशल मीडिया पर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान का लुक विवादों की वजह बना हुआ है। नेटिजन्स का कहना है कि यह रावण नहीं बल्कि अलाउद्दीन खिलजी लग रहे हैं। इसी के साथ आदिपुरुष पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा फिल्म को खराब VFX के लिए ट्रोल किया गया। फिल्म के टीजर को नेगेटिव रिस्पॉन्स मिलने से मेकर्स काफी निराश हैं।