संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘ हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। इसमें मनीषा कोइराला, शेखर सुमन और सोनाक्षी सिन्हा समेत सभी एक्टर्स की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। वेब सीरीज में मल्लिका जान बन मनीषा कोइराला ने काफी लाइमलाइट बटोरी। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस रोल के लिए मनीषा मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं? बल्कि वो सदाबहार एक्ट्रेस रेखा को इस रोल में कास्ट करना चाहते थे। उन्हें ये रोल 18-20 साल पहले ही ऑफर हो गया था।

दरअसल, मनीषा कोइराला ने हाल ही में फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत की थी। इस दौरान उनसे रेखा को उनका रोल ऑफर किए जाने को लेकर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने बताया कि रेखा को ‘हीरामंडी’ में मल्लिका जान का रोल ऑफर किया गया था। ये बात 18-20 साल पहले की है। मनीषा ने आगे रेखा की तारीफ करते हुए कहा कि जब संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ को उन्होंने देखा था तो रेखा ने एक्ट्रेस से कॉन्टेक्ट किया था और खुशी जाहिर की थी कि वो यही उम्मीद कर रही थीं कि उनके जैसा ही कोई इस किरदार को निभा पाएगा।

रेखा को बताया ‘देवी’

इतना ही नहीं, मनीषा कोइराला ने रेखा को देवी तक बता दिया। वो कहती हैं कि रेखा जैसी दिग्गज कलाकार से आशीर्वाद पाना, उनके लिए बहुत मायने रखता है। वो इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने रेखा की बातों को सुनने के बाद उनका शुक्रिया भी अदा किया था। मनीषा ने रेखा को देवी बताकर उनके काम और खूबसूरती की खूब तारीफ की भी थी।

ये है ‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट

बहरहाल, अगर वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें मनीषा कोइराला के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, ताहा शाह, फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरीदा खान, अध्ययन सुमन समेत अन्य एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी लाहौर की हीरामंडी के इर्र-गिर्द घूमती है।

‘हीरामंडी’ बनने में लगे 14 साल

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरमंडी’ को बनने में 14 साल का वक्त लग गया। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि इस पर काम करने की सलाह 14 साल पहले मोईन बेग ने दी थी। उन दिनों संजय ‘देवदास’ की शूटिंग में बिजी थे। इसके बाद भी वो लगातार प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी रहे, जिसकी वजह से इस पर काम नहीं कर पाए थे। कहा जाता है कि बाद में इसकी वजह से मोईन बेग ने उनसे ‘हीरामंडी’ की स्क्रिप्ट वापस देने के लिए कह दिया था लेकि, संजय ने इस पर वेब सीरीज बनाने का फैसला कर लिया था, जो कि अब जाकर भव्यता के साथ तैयार हुई है।