सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘बाजार’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में सैफ दलाल स्ट्रीट में पैसे लगाने के लिए मशहूर बिजनेसमैन शकुन कोठारी का रोल अदा कर रहे हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके जॉब की तलाश में पहुंचे स्मार्ट और इंटिलिजेंट शख्स को शकुन का साथ मिल जाता है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि एक्टर रोहन मेहरा हैं। रोहन फिल्म में एक्ट्रेस राधिका आप्टे के संग रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी हैं।
गौरव के चावला द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बाजार’ का ट्रेलर काफी थ्रिलिंग है। ट्रेलर को देखने से पता चलता है कि फिल्म में माइंडगेम पर आधारित है। फिल्म में सैफ अली खान बेहद दमदार बोलते हुए नजर आ रहे हैं। एक डायलॉग में सैफ कहते हैं- ‘हार और जीत में एक ही फर्क होता है… भूख’। एक और डायलॉग में वे कहते हैं- ‘मुझे सिर्फ प्रॉफिट में इंटरेस्ट है, नोट का मालिक बनने के लिए उसे कमाना पड़ता है.. पैसा उसका है जो धंधा जानता है और मैं हूं धंधो नो गंदो छोकरो।’ ‘बाजार’ को वियाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, धीरज वाधवन समेत कई लोगों ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इसी साल 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
बता दें कि विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ‘बाजार’ फिल्म से ही बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले हैं। 70 के दशक में अभिनेत्री रेखा और विनोद मेहरा के रिश्ता काफी चर्चा में रह चुका है। कहा जाता है कि रेखा विनोद मेहरा के प्यार में पागल थीं। विनोद और रेखा एक बार साथ में कोलकाता गए थे और वहां मौसमी चटर्जी के पति की मदद से दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली थी। रेखा और विनोद जब शादी करने के बाद मुंबई वापस आए तो विनोद की मां ने रेखा को घर से भगा दिया था। विनोद की मां ने रेखा को कभी बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया। यही कारण है कि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और दोनों अलग हो गए। हालांकि रेखा हमेशा विनोद को अपना दोस्त बताती रही।
