बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। राम लीला, गंगूबाई, पद्मावती, बाजीराव मस्तानी जैसी बहतरीन फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए हीरामंडी को डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म जब से अनाउंस हुई तब से इसकी चर्चा होती रहती है। अब खबर आ रही है कि फिल्म ‘हीरामंडी’ में वेटरन एक्ट्रेस रेखा को कास्ट किया गया है। यह खबर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।
हीरामंडी में रेखा का किरदार: बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला की फिल्म में रेखा की जबरजस्त एंट्री हो सकती है। इस फिल्म में रेखा एक अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म हीरामंडी में रेखा के रोल को स्पेशली लिखा गया है। कहा जा रहा है कि रेखा लंबे समय से भंसाली के साथ काम करना चाहती थीं। और निर्देशक भी रेखा के काम को अपने पर्दे पर उतारना चाहते हैं। संजय लीला भंसाली शुरुआत से ही फिल्म ‘हीरामंडी’ में रेखा को स्पेशल कैरेक्टर में देखना चाहते हैं। बता दें रेखा और संजय लीला ने पहले कभी काम नहीं किया है।
क्या है हीरामंडी की कहानी: हीरामंडी लाहौर की वह जगह है जिसे रेडलाइट एरिया के नाम से जाना जाता है। इसे शाही मोहल्ला भी कहा जाता है। हीरामंडी का अपना एक अलग ही इतिहास रहा है। कहा जाता है कि यहां की तवायफें अपने फन के लिए बहुत शोहरत पाती रहती हैं। लेकिन अब यहां पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा इस जगह को वेश्यावृत्ति करने वाली जगह के तौर पर ज्यादा जाना जाता है। बता दें इसका नाम सिख राजा रणजीत सिंह के एक मंत्री हीरा सिंह के नाम पर पड़ा है। कहा जाता हैं कि मुगल काल में रणजीत सिंह ने ही यहां बने तवायफ इलाके को संरक्षित करने का काम किया था। ये 15वीं और 16वीं सदी में मुगल काल में तवायफ कल्चर के तौर पर पहचान बनाने लगा। अब यहां वेश्यावृत्ति होती है। इस बाजार में जगह जगह से लड़कियां लाई जाती हैं। इसे शाही मोहल्ला इसलिए भी कहा जाने लगा था क्योंकि ये लाहौर किला के एकदम बगल में है।
हीरामंडी का कितना है बजट: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हीरामंडी के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक फिल्म के लिए लगभग 60-70 करोड़ रुपये एक फिल्म के लिए वसूलते हैं।
रेखा के अलावा नजर आ सकती है ये अभिनेत्रियां: हीरा मंडी संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, वह इसे पिछले 12 सालों से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म में प्यार, विश्वासघाट और राजनीति देखने को मिलेगी। फिल्म में रेखा के अलावा हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, माधुरी दीक्षित और ऋचा चड्ढा नजर आ सकती हैं।
