बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। रेखा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। रेखा हालांकि फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं, लेकिन परिवार को सपोर्ट करने के लिए मजबूरन उन्हें काम करना पड़ा। रेखा की पर्सनल लाइफ से जुड़े तो यूं तो तमाम किस्से हैं, लेकिन एक किस्सा बेहद रोचक है। एक बार रेखा फिल्म के डायरेक्टर से अपनी ड्रेस के बदलने की जिद पर अड़ गई थीं। इतना ही नहीं, उनका कहना था कि यदि ड्रेस नहीं बदली गई तो वह फिल्म की शूटिंग भी नहीं करेंगी।

दरअसल, राजकुमार कोहली एक मल्टीस्टारर फिल्म बना रहे थे ‘नागिन’। फिल्म ‘नागिन’ में मुमताज, रीना राय, हिना कौशर, योगिता बाली और अरुणा ईरानी के अलावा रेखा भी थीं। फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार, रेखा पर एक गाना फिल्माया जाना था। गाने के बोल हैं ‘तेरे इश्क का मुझपर हुआ ये असर है।’ यह गाना फिल्म में सबसे पहले शूट होना था। इसलिए रेखा के लिए ड्रेस को सबसे पहले फाइनल कर लिया गया और ड्रेस को उनसे अप्रूव भी करा लिया गया था।

उस समय स्थिति कुछ ऐसी बनी कि फिल्म का दूसरा गाना पहले शूट करना पड़ा। गाने के बोल थे ‘तेरे संग प्यार में नहीं तोड़ना’। यह गाना अभिनेता जितेंद्र और अभिनेत्री रीना राय पर फिल्माया गया था। शूटिंग को रेखा ने भी देखा, लेकिन रीना के कॉस्टूयम को देखकर वह नाराज हो गईं। रेखा ने डायरेक्टर राजकुमार कोहली को बुलाया और कहा कि उनकी ड्रेस भी उतनी ही अच्छी होनी चाहिए। कोहली ने कहा कि रीना गाने में एक नागिन का किरदार निभा रही हैं, इसलिए उनका ड्रेस ऐसा है। आपने अपनी ड्रेस को पसंद भी किया है, लेकिन रेखा अपनी जिद पर अड़ी रहीं। रेखा के लिए नई ड्रेस आने में करीब 5 दिन का वक्त लगा, तब तक उनके गाने की शूटिंग रुकी रही थी। रेखा ने नई ड्रेस आने के बाद ही गाने की शूटिंग पूरी की थी।

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक।