Rekha Birthday: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा आज 66 वर्ष की हो गई हैं। 180 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी रेखा ने लंबे समय तक प्रशंसकों के दिलों पर राज किया। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं चैन्नई (मद्रास) में‌ पली-बढ़ी रेखा हिंदी नहीं जानती थीं। इस वजह से बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में रेखा को काफी संघर्ष भी करना पड़ा। रेखा फिल्मों में काम भी नहीं करना चाहती थी परन्तु अपनी मां की इच्छा के कारण और परिवार को सपोर्ट करने के लिए रेखा को फिल्मों में आना पड़ा।

रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1966 में तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से की थी। रंगुला रत्नम में डेब्यू के दौरान रेखा सिर्फ 12 वर्ष की थीं। इसके बाद रेखा ने कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।

तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद रेखा ने बॉलीवुड की ओर रुख किया। अंजाना सफर, सावन भादों बॉलीवुड में रेखा की शुरुआती फिल्में थी। ‘सावन भादों’ के हिट होने के बावजूद रेखा को बॉलीवुड में खूब संघर्ष करना पड़ा। पर इसके बाद ‘नमक हराम’, ‘रामपुर का लक्ष्मण’ जैसी हिट फिल्में देकर बॉलीवुड में रेखा की पहचान बन गई।

हालांकि, हिंदी पर पकड़ ना होने के कारण शुरुआती दिनों  में इंडस्ट्री में रेखा की खूब मजाक भी उड़ा करती थी। कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद रेखा समझ गई  कि बॉलीवुड में रुकने के लिए हिंदी कितनी जरूरी है। इसके बाद रेखा ने अपनी हिंदी पर ध्यान देना शुरू किया। कड़ी मेहनत के बाद रेखा अच्छी हिंदी बोलने वाली एक्ट्रेस के रूप में पर्दे पर आई। इसके बाद रेखा ने घर,  मिस्टर नटवरलाल, मुकद्दर का सिकंदर जैसी हिट फिल्में दीं।

अपने शानदार अभिनय के लिए रेखा को ‘उमराव जान’ के लिए नैशनल फिल्म अवार्ड भी मिला। फिल्मों में रेखा के योगदान के कारण उन्हें ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया गया है। कला में रेखा के योगदान को देखते हुए  2012 में उन्हें राज्यसभा के लिए भी मनोनीत किया गया था।

बॉलीवुड फिल्मों के अलावा रेखा ने पर्सनल लाइफ में भी खूब सुर्खियां बटोरीं। कभी अमिताभ बच्चन के साथ अफेयर तो कभी पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या के कारण रेखा खूब चर्चा में रहीं।