अमिताभ बच्चन और रेखा के लव अफेयर के चर्चे सालों से चले आ रहे हैं। हालांकि न किसी को इसका कोई सबूत मिला और न ही दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते की बात को कभी माना। मगर कहा जाता है कि जया बच्चन को जब उनके अफेयर का पता चला था तो उन्होंने रेखा को अमिताभ से दूर रहने की सलाह दी थी और तब से दोनों ने साथ में काम तक नहीं किया। ऐसे कई मौके आए जब अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक दूसरे को इग्नोर किया। मगर एक बार ऐसा भी हुआ जब रेखा अमिताभ बच्चन की तस्वीर को देख भी दूर भागीं।

इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें रेखा पैपराजी के सामने अमिताभ बच्चन के पोस्टर से दूर जाते दिखी थीं। दरअसल पैपराजी किसी इवेंट में रेखा की तस्वीर खींच रहे थे और बैकग्राउंड में कई एक्टर्स की तस्वीर लगी थी, उन्हीं में एक अमिताभ बच्चन की भी थी। जैसे ही रेखा ने पलट के देखा उन्होंने अलग सा रिएक्शन दिया और वहां से हट गईं।

रेखा ने अमिताभ के साथ काम करने को बताया था नसीब की बात

दोनों ने एक साथ 11 फिल्मों में काम किया था, लेकिन इसके बाद वो कभी साथ नजर नहीं आए। साल 2015 में रेखा का अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शमिताभ’ में एक छोटा सा रोल था। मगर इसके लिए भी रेखा ने खूब खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अमिताभ बच्चन जैसे महान कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करना छोटी बात नहीं, वह इससे काफी खुश हैं।

बता दें कि एक बार-बार बातों बातों में रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए अपना प्यार का इजहार किया था। साल 2021 में रेखा इंडियन आइडल के सेट पर बतौर गेस्ट पहुंची थीं। शो के होस्ट जय भानुशाली ने कहा था, “रेखा जी, नेहू (नेहा कक्कड़) कभी आपने देखा है कि एक औरत पागल हो रही है एक शादीशुदा आदमी के लिए?” तभी रेखा ने फटाक से जवाब देते हुए कहा था, “मुझसे पूछिए ना?” ये सुनकर जय हैरान हो गए और रेखा बोलीं- “मैंने कुछ नहीं कहा।”

बता दें कि जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते की खबर लगने के बाद एक बार रेखा को लंच पर घर बुलाया था और उन्हें अपने पति से दूर रहने की सलाह दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।..