CineGram: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार एक्ट्रेस रेखा को लेकर फैंस के मन में सवाल रहता है कि क्या दोनों रिलेशनशिप में थे। क्या रेखा अपनी मांग में वाकई अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं, कई तरह के सवाल हैं जिनके जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं। भले ही रेखा ने कई मौकों पर अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार का हिंट दिया है, मगर बिग बी ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी।
दोनों एक्टर्स सिमी गरेवाल के साथ उनके शो में खास बातचीत कर चुके हैं। रेखा अकेले शो में आई थीं, जबकि अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन के साथ शिरकत की थी। उनके इंटरव्यू के बारे में खुद सिमी गरेवाल ने बताया था कि कैसे उन्होंने अमिताभ बच्चन से कुछ कठिन सवाल किए थे, जिनके जवाब में वह बड़ी समझदारी से चुप थे।
सिमी गरेवाल ने याद किया इंटरव्यू
रेडिफ के साथ बातचीत में सिमी गरेवाल ने याद किया जब 1998 में उनके शो Rendezvous के पहले सीजन में अमिताभ बच्चन आए थे। उस वक्त वह बुरे दौर से गुजर रहे थे। उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी और साथ ही उनकी प्रोडक्शन कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABL) का भी बुरे दौर से गुजर रही थी। सिमी गरेवाल ने बताया कि उस समय बच्चन का आत्मविश्वास बहुत कम था।
समय की नजाकत को देखते हुए सिमी गरेवाल ने खास तैयारी की थी। उन्होंने बताया कि उनके शो का नियम था कि वो आने वाले मेहमानों के साथ पहले से बात नहीं कर सकतीं, लेकिन बिग बी के लिए उन्होंने ये नियम तोड़ दिया था। वो अमिताभ से मिलीं और उन्हें कहा, “अमितजी, मैं चाहती हूं कि आप अपना 100 प्रतिशत दें, मैं चाहती हूं कि आप पूरी तरह से ईमानदार रहें।” गरेवाल ने बताया कि अमिताभ ने उनसे कहा था कि वो ईमानदार रहेंगे और अपना 100 प्रतिशत देंगे।
रेखा के सवाल पर बिग बी का जवाब
जब शो में बच्चन से रेखा के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गरेवाल से कहा था, “मेरी सह-कलाकार और सहकर्मी रही हैं। और जब हम साथ काम कर रहे थे तो जाहिर तौर पर हम एक-दूसरे से मिले। सामाजिक रूप से, हमारे बीच कुछ भी नहीं है। कभी-कभी हम किसी इवेंट में एक-दूसरे से टकरा जाते हैं, जैसे कोई अवॉर्ड फंक्शन या किसी सोशल इवेंट में। लेकिन बस ये ही है।”
सिमी ने रेडिफ के साथ बातचीत में कहा कहा, “हम ने सब चीजों के बारे में बात की, उनका बचपन, किशोरावस्था, माता-पिता, एबीसीएल, उनकी फ्लॉप फिल्में, उनकी वापसी, उनका परिवार, जया, बच्चे, जिस तरह की महिलाएं उन्हें पसंद हैं, उनके पेशेवर फैसले… मुझे लगता है कि वह पूरी तरह से ईमानदार थे। ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने उस इंटरव्यू के बाद कहा, ‘अमिताभ बच्चन ऐसे नहीं हैं!’ या ‘वह रेखा के बारे में सच नहीं बता रहे थे!’ लेकिन मेरा मानना है कि उन्होंने उस इंटरव्यू में अपना 100 प्रतिशत दिया था। वैसे भी, लोग केवल उसी पर विश्वास करते हैं जिस पर वे विश्वास करना चाहते हैं।”
रेखा ने लुटाया प्यार
बता दें कि साल 2004 में रेखा भी सिमी गरेवाल के शो में आई थीं, जहां उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें कभी अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ था? रेखा ने जवाब दिया, “बिल्कुल। उनका कहना था कि कोई भी ऐसा नहीं होगा जिसे अमिताभ से प्यार नहीं होगा, तो उनसे ऐसा सवाल क्यूं? उन्होंने कहा था, “दुनियाभर का प्यार ले लीजिए और थोड़ा जोड़ दीजिए, मैं उस शक्स के लिए ऐसा महसूस करती हूं।”
