बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने अपने करियर और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। यूं तो वह एक्टिंग में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन हिंदी सिनेमा में कदम रखने के बाद उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की। लेकिन फिल्मों से इतर रेखा कई बार अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। फिल्म ‘एक बेचारा’ की शूटिंग के दौरान रेखा और जीतेंद्र के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। लेकिन एक्टर जितेंद्र ने जूनियर आर्टिस्ट के सामने रेखा को टाइम पास कह दिया था, जिससे एक्ट्रेस काफी टूट गई थीं।
रेखा से जुड़ी इस बात का दावा उनकी बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया है। बायोग्राफी में रेखा और जितेंद्र के बारे में बात करते हुए यासिर उस्मान ने लिखा, “फिल्म ‘एक बेचारा’ के लिए रेखा और जितेंद्र शिमला की वादियों में शूटिंग कर रहे थे। ऐसा पहली बार था जब रेखा ने किसी के साथ प्यार और सम्मान महसूस किया था।”
रेखा के बारे में बात करते हुए यासिर उस्मान ने किताब में आगे बताया, “जितेंद्र, रेखा की आंखों में चमक ले आते थे। ऐसे में रेखा भी खुद पर काबू नहीं रख पाई थीं और उन्होंने सबके सामने अपनी और जितेंद्र की करीबी को बयां कर दिया था।”
किताब के मुताबिक रेखा और जितेंद्र का अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया था। दरअसल, रेखा ने जितेंद्र को जूनियर आर्टिस्ट से यह कहते हुए सुन लिया था कि ‘वह टाइम पास थीं।’ जितेंद्र के मुंह से ऐसी बातें सुनकर रेखा रोने लगी थीं और अपने मेकअप रूम की तरफ चली गई थीं।
इसके साथ ही रेखा की बायोग्राफी में बताया गया कि जितेंद्र अपनी गर्लफ्रेंड शोभा कपूर को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, जिससे दोनों के रिश्तों में और कड़वाहट आ गई थी। दूसरी ओर अपने एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने बताया था कि रेखा उन्हें रवि की ‘राव्या’ कहकर बुलाती थीं।
जितेंद्र ने बताया कि रेखा और उन्होंने साथ में करीब 39 फिल्मों में काम किया था, और एक्ट्रेस उनकी काफी अच्छी दोस्त भी हैं। वहीं रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में जितेंद्र को लेकर कहा था कि मैं बस यह चाहती थी कि वह मेरे साथ निष्पक्ष रहें और मुझे उतना दें जितना उन्हें इस रिश्ते से मिला है।