बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा का जीवन काफी चर्चा में रहा। रेखा के जीवन में एक नया मोड़ आया था साल 1990 में। इस साल रेखा ने दिल्ली के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। मुकेश और रेखा की मुलाकात पहली बार बंबई या मुंबई में हुई थी। दरअसल मुकेश अग्रवाल का सारा व्यवसाय दिल्ली में ही चलता था और उनका शानदार घर भी दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर में था। इसलिए उन्हें रेखा से मिलने के लिए दिल्ली से बंबई जाना पड़ा था।

अपने दिल्ली वाले घर में मुकेश अक्सर पार्टीज़ करते थे और इसमें कई खास मेहमान भी शामिल होते थे। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती और पार्टीज़ का दायरा बढ़ता गया और वह बॉलीवुड की कई हस्तियों को भी अपनी पार्टीज़ में आने के लिए इंवाइट करने लगे। एक ऐसी ही पार्टी में उनकी मुलाकात फैशन डिज़ाइनर बीना रमानी से हुई। बीना से उन्होंने शादी का जिक्र किया तो दूसरी तरफ रेखा और बीना भी बहुत अच्छी दोस्त थीं। रेखा भी शादी करने का विचार कर रही थीं।

यासीन उस्मान ने अपनी किताब- ‘रेखा कैसी पहले जिंदगानी’ में इसका जिक्र किया है। बीना ने एक दिन रेखा को फोन किया और बताया कि वह एक व्यक्ति से उनकी बात करना चाहती हैं और वह उनका बहुत बड़ा फैन है। मुकेश अग्रवाल भी रेखा से बात करने के लिए उत्सुक थे। हालांकि रेखा ने बीना से मुकेश को उनका फोन नंबर देने से मना कर दिया। एक दिन रेखा ने मन बनाया और मुकेश अग्रवाल को फोन किया।

रेखा से बात करने के बाद मुकेश काफी खुश हो गए। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई। आखिरकार जनवरी 1990 में दोनों की पहली मुलाकात हुई। मुकेश से मिलने के बाद रेखा को बिल्कुल अलग लगने लगा क्योंकि ये मुलाकात किसी फिल्मी दुनिया की लाइमलाइट से अलग थी और मुकेश भी कोई एक्टर नहीं थे। रेखा से मिलते ही मुकेश ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए और ये रेखा को काफी पसंद भी था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी।

आखिरकार दोनों ने शादी करने का मन बनाया, लेकिन इससे पहले रेखा मुकेश के परिवार से मिलना चाहती थीं। रेखा ने बताया था, ‘सुरिंदर (रेखा की दोस्त) ने मुझसे ज़िद की कि मैं दिल्ली में मुकेश के परिवार से मिल लूं। मुझे वो लोग पसंद आए। वो बेहद सरल लोग थे। मिट्ठो भाभीजी (मुकेश के बड़े भाई अनिल गुप्ता की पत्नी) ने मेरा दिल जीत लिया।’ रेखा और मुकेश ने 4 मार्च 1990 को दिल्ली में शादी की और छह महीने बाद अक्टूबर में मुकेश ने सुसाइड कर लिया।