रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी एक समय में हेडलाइन्स में छाई रहती थी। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों ने खूब पसंद की थी। रेखा कई सार्वजनिक मंचों पर अमिताभ के प्रति अपने प्यार की बात को स्वीकार कर चुकी है। एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि अमिताभ के साथ भले ही छोटा रोल मिले, लेकिन वो किसी प्रसाद से कम नहीं है। रेखा ने अपनी फिल्म शमिताभ के प्रमोशन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजीव मसंद से बातचीत में ये बात कही थी।

राजीव मसंद एक्ट्रेस से पूछते हैं- ‘फैन्स आपसे कहते होंगे अमिताभ बच्चन के साथ आपने 11 फिल्में कीं। वो भी काम कर रहे हैं। ‘सिलसिला’ के बाद आपने साथ काम नहीं किया। क्यों नहीं किया?’ रेखा इसके जवाब में कहती हैं, ‘हाल ही में मैंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। छोटा रोल ही मिला। पलक झपकने का मौका मिला। एक खामोशी भी मिली। अगर आप इतने महान कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करते हो तो ये छोटी बात नहीं हो सकती। रोल मिला वो प्रसाद है।’

रेखा कहती हैं, ‘मेरा एक्टिंग के साथ रिश्ता मां और बच्चे का है। भले ही मां से बच्चे को अलग कर दिया जाता है, लेकिन उसका प्रेम मां के प्रति रहता ही है और मां के साथ भी ऐसा ही होता है। उमराव जान मेरे लिए बिल्कुल अलग फिल्म थी। उससे मेरी बहुत यादें जुड़ी हुई हैं।’ रेखा कहती हैं, ‘मुझे याद है मैं शूटिंग के लिए ट्रेन से लखनऊ गई थी वो मेरे लिए बिल्कुल अलग अनुभव था आमतौर पर मुझे ट्रेन से सफर करना बहुत पसंद भी है।’

दिलीप कुमार के साथ काम करना चाहती थीं रेखा: रेखा की ख्वाहिश थी कि वह अमिताभ के अलावा दिलीप कुमार के साथ भी फिल्मों में काम करें। लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह गया था। उन्होंने कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र किया है कि वो उस ज़माने के दिलीप कुमार के साथ फिल्म करना चाहती थीं लेकिन उन्हें कोई फिल्म उनके साथ नहीं मिली। काश! एक छोटी मोटी फिल्म ही सही, लेकिन मैं दिलीप कुमार जी के साथ काम कर पातीं। हालांकि बाद के वर्षों में रेखा ने दिलीप कुमार के साथ फिल्म किला में काम किया था।

रेखा ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था, ‘इंडस्ट्री में आना मेरी मर्जी बिलकुल भी नहीं थी, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मैं यहां आई। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में मेरा आना काफी काम आया। फिल्म खून भरी मांग के दौरान मुझे यह महसूस हुआ कि मैं केवल एक्ट्रेस ही बन सकती हूं, इसके अलावा कुछ नहीं बन सकती।’ रेखा की पहली फिल्म सावन भादो साल 1970 में रिलीज हुई थी। फिल्म उमराव जान, खून भरी मांग में रेखा ने शानदार एक्टिंग की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले थे।